भरतपुर :जिले के रुदावल कस्बे में शनिवार को 12 वर्षीय नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है. सड़क किनारे खेल रही नाबालिग को दो अज्ञात बाइक सवार बदमाश उठा ले गए. किसी सुनसान जगह पर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी घटना के बाद पीड़िता को लहूलुहान अवस्था में छोड़ फरार हो गए. पुलिस ने पीड़िता को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन गंभीर हालत होने के चलते उसे भरतपुर के जनाना अस्पताल रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
रुदावल थाना अधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि महिला ने अपनी बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात होने की शिकायत दी. इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल बच्ची का भरतपुर के जनाना अस्पताल में उपचार चल रहा है. रविवार को मेडिकल कराया जाएगा. आरोपियों की तलाश की जा रही है. थाना अधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि रुदावल कस्बे में गरीब तबके के लोग डेरा डालकर रहते हैं. बरसाती पानी भरने की वजह से लोगों ने सड़क किनारे अस्थायी डेरा लगाया था. शनिवार सुबह करीब 10 बजे नाबालिग की मां बाजार गई थी. महिला बाजार से लौटकर वापस आई तो नाबालिग डेरे में नहीं मिली.