आगरा:सिकंदरा थाना क्षेत्र में कैलाश मंदिर के पास जंगल में शनिवार शाम तीन युवकों ने युवती से गैंगरेप किया. इसमें एक आरोपी पीड़िता का प्रेमी है. उसने ही पीड़िता को मिलने के लिए जंगल में बुलाया था. इसके बाद उसने पीड़िता को अपने दोस्तों को सौंप दिया. तीनों ने डरा-धमकाकर दुष्कर्म किया. घबराई पीड़िता ने घर पहुंचकर परिजन को घटना की जानकारी दी. जिस पर पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने 24 घंटे में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार लिया है.
मामला शनिवार का है. सिकंदरा थाना क्षेत्र की 18 वर्षीय युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया. थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज शर्मा ने बताया कि युवती की दोस्ती गायत्री विहार कालोनी निवासी मोहित से थी. शनिवार को मोहित ने युवती को घुमाने के बहाने बुलाया. मोहित उसे बाइक पर बैठाकर जंगल में ले गया. जहां उसके साथ दुष्कर्म किया. मोहित ने फिर अपने दोस्त शिवाकुंज निवासी अरविंद और केके नगर निवासी योगेश को बुला लिया. मोहित ने युवती अपने दोस्तों को सौंप दिया. युवती का आरोप है कि उसने विरोध किया तो आरोपियों ने उसे धमकाया. फिर अरविंद और योगेश ने उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोपी धमकी देने के बाद भाग गए. दरिंदगी से उसकी तबियत बिगड़ गई. बमुश्किल पीड़िता राहगीरों की मदद से घर पहुंची.
घर आकर मां को बताई प्रेमी की करतूत
पीड़िता ने घर आकर अपनी मां को प्रेमी और उसके दोस्तों की करतूत बताई. जिस पर परिजन तत्काल पीड़िता को सिकंदरा थाना लेकर पहुंच गए. पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया. इसके बाद जांच में जुट गई. पुलिस ने युवती को मेडिकल कराया है.
प्रेमी सहित तीनों आरोपी पकड़े गए
प्रभारी निरीक्षक नीरज शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी. पीड़िता ने आरोपी मेहित का मोबाइल नंबर बताया था. जिससे पुलिस ने लोकेशन ट्रेस की. इसके साथ ही इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी देखी. जिसके बाद पुलिस ने सबसे पहले पीड़िता के प्रेमी मोहित को पकड़ा फिर, दोनों आरोपी भी दबोच लिए गए. 24 घंटे में सामूहिक दुष्कर्म के तीनों आरोपी दबोचकर पुलिस ने जेल भेज दिए हैं.