पुणे: महाराष्ट्र के पुणे शहर में सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी के एक छात्र को कथित तौर दोपहिया वाहन चलाने वाले लड़कों ने पीटा है. उन्होंने छात्र से यूनिवर्सिटी आने का कारण पूछते हुए आधार कार्ड की मांग की. आधार कार्ड देखने के बाद छात्र से गाली-गलौज कर मारपीट की गई. चतुश्रृंगी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार दोपहर को हुई.
सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय में दुनिया भर से कई छात्र शिक्षा के लिए आते हैं. घटना की जानकारी के मुताबिक, यहां एक छात्र को भीड़ ने यह कहकर पीटा कि वह विश्वविद्यालय में क्यों आया था. लड़के की पिटाई से यूनिवर्सिटी में बड़ा हंगामा मच गया. इस मामले में पीड़ित छात्र ने चतुश्रृंगी थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
छात्र की शिकायत के आधार पर चार छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक, पीटा गया छात्र सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी के कौशल विकास विभाग में पढ़ रहा है. वो करीब 9 महीने तक यूनिवर्सिटी के ब्वॉयज हॉस्टल के कमरा नंबर 10 में रहता था. वह 7 तारीख को दोपहर करीब 2 बजे मेस में अपने दोस्तों और गर्लफ्रेंड के साथ लंच कर रहा था.