मुंबई : गणेश चतुर्थी के साथ ही शनिवार से पूरे महाराष्ट्र में 10 दिवसीय गणेश उत्सव की शुरुआत हो गई. इस दौरान प्रदेश भर में घरों के अलावा सार्वजनिक पंडालों में भगवान गणेश की मूर्तियों की धूमधाम से स्थापना की गई. इस दौरान बच्चे और बुजुर्गों के अलावा सभी ने गणपति बप्पा मोरया का जयघोष किया. वहीं सुरक्षा के मद्देनजर मुंबई में 15 हजार पुलिस जवानों को तैनात किया गया है.
इस बारे में एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए 32 पुलिस उपायुक्त, 45 सहायक आयुक्त, 2435 अफसर, 12420 कांस्टेबल, होमगार्ड के अलावा राज्य रिजर्व पुलिस बल समेत अन्य बलों के जवानों को लगाया गया है.
वहीं लालबाग चा राजा गणपति बप्पा पूरे राज्य में प्रसिद्ध हैं. इसको देखते हुए लालबाग चा राजा गणपति बप्पा के दर्शन के लिए पूरे राज्य से भक्त मुंबई पहुंच रहे हैं. लालबाग चा राजा के मुख दर्शन आज सुबह से शुरू हो गए हैं. शनिवार सुबह 5 बजे लालबाग चा राजा गणपति बप्पा की प्रतिष्ठापना कार्यक्रम मंडल के अध्यक्ष बालासाहेब सुदाम कांबले द्वारा किया गया. उसके बाद लालबाग चा राजा गणेशोत्सव 2024 का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया. इसके साथ ही सुबह 6 बजे से ही लालबाग चा राजा के दर्शन के लिए कतार लगनी शुरू हो गई थी. भक्तों को ऑनलाइन सिस्टम पर घर बैठे भी लालबाग चा राजा के दर्शन करने का अवसर प्रदान किया गया है.