दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पूरे महाराष्ट्र में गणेश उत्सव प्रारंभ, मुंबई में 15 हजार पुलिसकर्मी लगाए गए - Ganesh Chaturthi festival - GANESH CHATURTHI FESTIVAL

Ganesh Chaturthi festival, दस दिवसीय गणेश उत्सव आज से पूरे महाराष्ट्र में शुरू हो गया है. इस दौरान लोगों ने घरों में पंडालों में भगवान गणेश की मूर्तियों की स्थापना की गई. पढ़िए पूरी खबर...

Ganesh festival begins across Maharashtra
पूरे महाराष्ट्र में गणेश उत्सव प्रारंभ (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 7, 2024, 9:30 PM IST

मुंबई : गणेश चतुर्थी के साथ ही शनिवार से पूरे महाराष्ट्र में 10 दिवसीय गणेश उत्सव की शुरुआत हो गई. इस दौरान प्रदेश भर में घरों के अलावा सार्वजनिक पंडालों में भगवान गणेश की मूर्तियों की धूमधाम से स्थापना की गई. इस दौरान बच्चे और बुजुर्गों के अलावा सभी ने गणपति बप्पा मोरया का जयघोष किया. वहीं सुरक्षा के मद्देनजर मुंबई में 15 हजार पुलिस जवानों को तैनात किया गया है.

इस बारे में एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए 32 पुलिस उपायुक्त, 45 सहायक आयुक्त, 2435 अफसर, 12420 कांस्टेबल, होमगार्ड के अलावा राज्य रिजर्व पुलिस बल समेत अन्य बलों के जवानों को लगाया गया है.

वहीं लालबाग चा राजा गणपति बप्पा पूरे राज्य में प्रसिद्ध हैं. इसको देखते हुए लालबाग चा राजा गणपति बप्पा के दर्शन के लिए पूरे राज्य से भक्त मुंबई पहुंच रहे हैं. लालबाग चा राजा के मुख दर्शन आज सुबह से शुरू हो गए हैं. शनिवार सुबह 5 बजे लालबाग चा राजा गणपति बप्पा की प्रतिष्ठापना कार्यक्रम मंडल के अध्यक्ष बालासाहेब सुदाम कांबले द्वारा किया गया. उसके बाद लालबाग चा राजा गणेशोत्सव 2024 का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया. इसके साथ ही सुबह 6 बजे से ही लालबाग चा राजा के दर्शन के लिए कतार लगनी शुरू हो गई थी. भक्तों को ऑनलाइन सिस्टम पर घर बैठे भी लालबाग चा राजा के दर्शन करने का अवसर प्रदान किया गया है.

पुणे में भी गणेशोत्सव मंडलों की तैयारियां

पुणे शहर के सभी गणेशोत्सव मंडलों द्वारा तैयारियां की गई हैं. उत्सव के पहले दिन मुख्य गणेश मंडलों में ढोल-नगाड़ों और बैंड-बाजे की ध्वनि सुनाई दे रही है. पुणे में श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपति मंडल की शोभायात्रा सुबह करीब नौ बजे मुख्य मंदिर से शुरू हुई. पुणे में श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपति मंडल इस साल अपने 132वें साल में है और इस साल के गणेशोत्सव में हिमाचल प्रदेश के जटोली शिव मंदिर की प्रतिकृति बनाई गई है. श्री गणेश मूर्ति की स्थापना से पहले मुख्य मंदिर से सिंह रथ पर गण राय का आगमन जुलूस निकाला गया. एक आकर्षक पुष्प रथ और उस पर 2 शेर की मूर्तियां रखी गईं और मुख्य मंदिर, अप्पा बलवंत चौक, शनिचर चौक, तिलक प्रतिमा मंडई से उत्सव मंडप तक जुलूस निकाला गया.

ये भी पढ़ें- Watch : जानिए कहां बनाई गई 2.21 लाख इमली के बीज से बनी भगवान गणेश की इको फ्रेंडली मूर्ति

ABOUT THE AUTHOR

...view details