नई दिल्ली:भारतीय रेलवे को देश की लाइफलाइन कहा जाता है. यहां हर रोज लाखों लोग ट्रेन से सफर करते हैं. ट्रेन में यात्रा करने वाले लोगों की संख्या में हर साल इजाफा हो रहा है. इसके चलते टिकट को लेकर काफी मारामारी होती है. खासकर कर फेस्टिव सीजन के दौरान.
ऐसे में कई बार लोग बिना टिकट के ट्रेन में चढ़ जाते हैं. लेकिन अगर कोई शख्स बिना टिकट लिए ट्रेन में चढ़ता है तो यह उसके लिए नुकसानदेह हो सकता है. दरअसल, बिना टिकट के यात्रा करते हुए पकड़े जाने पर जुर्माना या जेल भी हो सकती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश में एक ऐसी ट्रेन भी है जहां यात्री पूरी तरह से मुफ्त में सफर करते हैं.
इस ट्रेन में न तो टिकट की जरूरत है, न ही TTE का डर. इस ट्रेन में आप सालभर फ्री में सफर कर सकते हैं. ये भारत की इकलौती फ्री ट्रेन है, जिसमें बिना किसी खर्च के आप सफर कर सकते हैं. इस ट्रेन का नाम है 'भागड़ा-नंगल'. यह ट्रेन पंजाब और हिमाचल प्रदेश के बीच चलती है. इस ट्रेन से रोजाना 800 से 1000 के बीच यात्री सफर करते हैं.
लकड़ी के कोच
बता दें कि इस ट्रेन के कोच लकड़ी से बने हैं और इसमें डीजल का इंजन लगा है. भाखड़ा-नंगल में केवल तीन कोच हैं. इनमें से एक कोच पर्यटकों के लिए और दूसरा महिलाओं के लिए है. इस ट्रेन को चलाने में रोजाना लगभग 50 लीटर डीजल की खपत होती है. शिवालिक पहाड़ियों के बीच 13 किलोमीटर की यह खूबसूरत यात्रा यात्रियों को एक शानदार अनुभव प्रदान करती है.