छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

शादी करिए और बनिए लखपति, दिव्यांग सामूहिक विवाह बना मजाक, पैसों के लालच में शादीशुदा बने दूल्हा दुल्हन - mass marriage Aastha organization

Fraud in disabled mass marriage दुर्ग जिले में सामूहिक विवाह के आयोजन में फर्जीवाड़ा सामने आया.सामूहिक विवाह के लिए दिव्यांगों के साथ शादीशुदा और अधेड़ सामान के लालच में शादी करने पहुंचे.इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएम विष्णुदेव साय थे.लेकिन उनके जाने के बाद सामूहिक विवाह में हो रही धांधली की पोल कैमरे के सामने खुल गई. accused of take money For Marriage

accused of take money For Marriage
शादी करिए और बनिए लखपति (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 17, 2024, 1:42 PM IST

दुर्ग :कहते हैं जोड़ियां आसमानों में बनती है.किसी इंसान के लिए शादी उसके जीवन का सबसे महत्वपूर्ण पल होता है.छत्तीसगढ़ की आस्था संस्था निर्धन कन्याओं का विवाह कराने का पुण्य काम करती है.इसके लिए संस्था सामूहिक विवाह का आयोजन कराती है.आस्था संस्था ने कई लोगों का परिवार बसाया है.लेकिन इस धर्म के काम में भी कुछ दलालों की नजर गड़ गई.दुर्ग में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जमकर धांधली हुई.इस आयोजन में 301 जोड़ियों की शादी होनी थी.लेकिन आखिरी दिन से पहले ये आंकड़ा बढ़कर 331 पहुंच गया. यानी शादी समारोह में 30 जोड़े ऐसे निकले जो पहले से ही शादीशुदा थे.मामला सामने आने के बाद संस्था ऐसे जोड़ों की शादियों का पंजीयन रद्द करने जा रही है.

दिव्यांगजनों की होनी थी शादी (ETV Bharat Chhattisgarh)

धर्म के काम में दलाली का दंश :आस्था संस्था ने दुर्ग के अग्रसेन भवन में सामूहिक विवाह का आयोजन करवाया था.लेकिन इस सामूहिक विवाह के आयोजन को लेकर एक अफवाह फैलाई गई.अफवाह ये कि शादी करने वाले जोड़ों को दहेज के सामान के साथ एक लाख रुपए भी नकद मिलेंगे.बस फिर क्या था, दलालों ने शादीशुदा और दो बच्चों के माता पिता से पैसे लेकर सामूहिक विवाह में पंजीयन करवा दिया.लालच यही खत्म नहीं हुई, जिन एजेंट्स ने पैसे लिए थे,वो शादी वाले दिन खुद ही दूल्हा दुल्हन बनकर मंडप पर बैठ गए.लेकिन जब मामला खुला तो एजेंट ने कैमरे के सामने सारी बात कबूली साथ में ये भी कहा कि जितने लोगों से पैसे लिए गए हैं वो लौटा दिए जाएंगे.जो पति पत्नी एजेंट इस आयोजन में पकड़े गए वो आयोजक संस्था दफ्तर के पास ही रहते हैं.

दूर-दूर से आए थे जोड़े (ETV Bharat Chhattisgarh)

शादी से पहले ही बढ़ गए पंजीयन :इस आयोजन में सरगुजा, अंबिकापुर, सूरजपुर, बिलासपुर और बस्तर से लोग पहुंचे. शुरुआत में दिव्यांग पंजीयन का आंकड़ा 301 था.लेकिन शादी से पहलें पंजीयन की संख्या 350 तक पहुंच गई. यहीं से इस आयोजन को लेकर शक पैदा हुआ. ऐसी सूचना थी शादी करने वाले जोड़ों को एक लाख और अन्य सामान मिलेंगे. लेकिन आयोजन समिति अब सामान देने की बात से इनकार कर रही है. समिति की माने तो शादी के लिए आने जाने और खाने की व्यवस्था मात्र थी.नकदी की कोई बात नहीं है.

पैसों के लालच में शादी (ETV Bharat Chhattisgarh)

नौजवान अधेड़ को लेकर पहुंचा शादी करने :इस आयोजन में 30 जोड़े ऐसे निकले जो पहले से ही शादीशुदा है. वहीं एक 27 साल का नौजवान पैसों की लालज में 45 साल की महिला को लेकर शादी करने लिए पहुंचा था.इस आयोजन में जब फर्जीवाडे़ का खुलासा हुआ तो ऐसे लोगों की शादी रुक गई जो सच में शादी करने आए थे.जबकि जो लोग तीन बच्चों के बाप थे वो शादी करके दोबारा हनीमून करने निकल लिए.

दिव्यांगजनों ने भी की शादी (ETV Bharat Chhattisgarh)

शादी के नाम पर लिए गए पैसे :सामूहिक विवाह में हाउसिंग बोर्ड भिलाई से पहुंची लीना गौड़ ने बताया कि उन्होंने सामूहिक शादी समारोह के लिए फार्म भरा था. शादी के लिए 26 सौ रुपए लिए गए.बताया गया कि 16 जून को शादी के लिए आना है.

दिव्यांग सामूहिक विवाह बना मजाक (ETV Bharat Chhattisgarh)

''जिसने फॉर्म भरवाया वो बुलाने पर भी नहीं आ रही है. वो खुद अपने पति के साथ दोबारा शादी के मंडप में बैठ गई है. हम 10 लोग यहां आए हैं, जिनसे पैसे लिए गए हैं.''-लीना गौड़,शादी करने आई महिला

दूसरी महिलाओं की भी यही है शिकायत :मॉडल टाउन निवासी मालती नाग ने बोला कि उसकी बेटी की शादी का पंजीयन के लिए पैसा लिया गया है. पैसे लेने 4-5 महिलाओं का ग्रुप आया था. कहा गया था कि शादी के लिए कपड़े, सर्टिफिकेट, बर्तन और दूसरे सामान मिलेंगे. महिलाओं ने आरोप लगाया है कि संस्था के लोगों ने मिलकर ही पैसे लिए हैं. सेक्टर 2 निवासी मारिया का आरोप है कि संस्था के लोग झूठ बोल रहे हैं. जिस महिला ने पैसे लिए हैं वो सेक्टर 2 की रहने वाली है. वो सेक्टर 2 के पार्षद के कार्यालय में बैठती है. उसने 25-30 लोगों का फार्म भरकर सभी से 2-2 हजार रुपए लिए हैं. इसके बाद फोन करके सभी को यहां बुलाया है. अब खुद तो शादी करने मंडप में बैठ गई है और जो वास्तव में शादी करने आए हैं उन्हें बाहर खड़ा करा दिया गया है.

आस्था बहुउद्देशीय कल्याण संस्था के संरक्षक रामफल शर्मा का कहना है कि कोई ये कह दे कि संस्था ने पैसा लेकर किसी शादी कराई है तो संस्था ये काम करना ही बंद कर देगी. संस्था इतनी निंदनीय कार्य नहीं करती है.

''संस्था के संज्ञान में आया है कि सेक्टर 2 की कोई जोया नाम की महिला है उसने पैसा लिया है. हम उसके खिलाफ पुलिस में लिखित शिकायत दे चुके हैं. पुलिस मामले की जांच करेगी और कार्रवाई करेगी.'' रामफल शर्मा, संरक्षक,आस्था संस्था

ठग महिला ने पैसे लेने के साथ की दोबारा शादी :सेक्टर 2 निवासी आरोपी महिला जोया ने मीडिया के पूछने पर अपना नाम वीणा बताया. उसने पहले बात को गुमराह करने की कोशिश की.उसके बाद कहा कि उसने 2-2 हजार रुपए लिए हैं. महिला के मुताबिक उसकी शादी नियम मुताबिक नहीं हुई थी,इसलिए दोबारा शादी कर रही है.

ठग महिला का पति भी आया सामने :जिस महिला के ऊपर पैसे लेने का आरोप है मौके पर उसका पति भी मिला. महिला का पति उमेश्वर प्रसाद सोनवानी अपनी पत्नी का भी बाप निकला. जब उससे पूछा गया कि वो दूसरी शादी क्यों कर रहा है तो उसने कहा कि ये उसकी तीसरी शादी है.इसके बाद उसने कहा कि वो मीडिया से मजाक कर रहा है.उसे बुलाया गया तो वो शादी करने आया है. युवक ने संस्था के ऊपर आरोप लगाया कि संस्था के लोगों ने सारे कागज और आधार कार्ड चेक किया.अगर संस्था के लोगों ने नहीं भेजा होता तो वो यहां कैसे आ गया.

कुल मिलाकर गड़बड़ी कहां हुई ये जांच का विषय है.लेकिन जिस आयोजन में प्रदेश के मुखिया मुख्य अतिथि बनकर आए तो कम से कम ऐसे समारोहों के विश्वसनीयता पर सवाल उठना ठीक नहीं है.भले ही ठगों ने शादी को पैसे कमाने का जरिया बनाया हो,लेकिन कहीं ना कहीं इस तरह की बातों से संस्था की साख पर जरुर बट्टा लग गया है.

छत्तीसगढ़ के कोरबा में मिली दुर्लभ लेपर्ड गेको छिपकली, ईरान, अफगानिस्तान की गुफाओं में रहना है पसंद - LEOPARD GECKO Lizard
वन भैंसा को भा रहा गुरु घासीदास नेशनल पार्क, जनकपुर रेंज में घूम रहे 17 गौर - Forest Buffalo
मरवाही में हाथियों का आतंक, जंगल से लगे गांवों में पहुंचे, बर्बाद की फसल - Elephants In Marwahi

ABOUT THE AUTHOR

...view details