मंगलुरु: राज्य के मंगलुरु के सुरथकल में एक बड़ी दुर्घटना सामने आई. कक्षा 10 के चार छात्र नदी में डूब गए. इस घटना के बाद पीड़ितों के परिवारों में गमों का पहाड़ टूट पड़ा है. पुलिस घटना की जांच में जुटी है. बताया जाता है कि छात्र खेल-खेल में गहरे पानी में चले गए और बाद में नदी से बाहर निकलने में असमर्थ रहे.
जानकरी के अनुसार 10वीं कक्षा के चार छात्र पवनजे नदी में डूब गए. छात्रों की पहचान यशवित चंद्रकांत, निरूप, अनवित और राघवेंद्र के रूप में की गई है. पुलिस ने कहा कि चार छात्रों के शव हेलियांगडी के पास नदी में पाए गए. छात्र सूरतकल के विद्यादायिनी हाई स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ रहे थे. चारों मृतक मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे लापता हो गए.