दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक: नदी में डूबने से चार छात्रों की मौत - मंगलुरु नदी डूबे चार छात्रों मौत

Four students drowned in river Mangaluru: कर्नाटक के मंगलुरु में एक बड़ा हादसा हुआ. नदी में डूबने से चार छात्रों की मौत हो गई. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

Mangaluru: Four students drowned in river
कर्नाटक के मंगलुरु में चार छात्र नदी में डूबे

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 28, 2024, 11:25 AM IST

मंगलुरु: राज्य के मंगलुरु के सुरथकल में एक बड़ी दुर्घटना सामने आई. कक्षा 10 के चार छात्र नदी में डूब गए. इस घटना के बाद पीड़ितों के परिवारों में गमों का पहाड़ टूट पड़ा है. पुलिस घटना की जांच में जुटी है. बताया जाता है कि छात्र खेल-खेल में गहरे पानी में चले गए और बाद में नदी से बाहर निकलने में असमर्थ रहे.

जानकरी के अनुसार 10वीं कक्षा के चार छात्र पवनजे नदी में डूब गए. छात्रों की पहचान यशवित चंद्रकांत, निरूप, अनवित और राघवेंद्र के रूप में की गई है. पुलिस ने कहा कि चार छात्रों के शव हेलियांगडी के पास नदी में पाए गए. छात्र सूरतकल के विद्यादायिनी हाई स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ रहे थे. चारों मृतक मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे लापता हो गए.

खोजबीन शुरू की गई. स्थानीय लोगों को नदी में डूबने का शक हुआ. फिर इसकी सूचना पुलिस -प्रशासन को दी गई. कई गोताखोर बुलाए गए. काफी खोजबीन के बाद चारों छात्रों के शव बरामद किए गए. पुलिस ने कहा कि वे अंग्रेजी प्रारंभिक परीक्षा देने के बाद छात्र लापता हो गए थे. इस संबंध में सूरतकल पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया.

बाद में पुलिस ने इस संबंध में जांच शुरू की. मंगलवार देर रात हेलियांगडी के पास नदी में शव मिले. ऐसा संदेह है कि स्कूल की परीक्षा के बाद छात्र नदी में दोस्तों के साथ चले गए. इस मौज मस्ती के क्रम में वे गहरे पानी में चले गए जिससे उनकी जान चली गई. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए शवों को वेनलॉक अस्पताल ले जाया गया.

ये भी पढ़ें-बेंगलुरु: बुजुर्ग महिला की हत्या, ड्रम में मिले कटे अंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details