बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु शहर में पति-पत्नी समेत एक ही परिवार के चार सदस्यों ने आत्महत्या कर ली. मामला यालहंका तालुक के सिंगनायकनहल्ली की बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक, मृतक कलबुर्गी का रहने वाला था और पिछले 6 सालों से यालहंका के येदियुरप्पा नगर में रहता था.
एक ही परिवार के चार सदस्यों की आत्महत्या की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं, घटना के बारे में तब पता तब चला जब मृतक का भाई अपने भाई से मिलने सुबह उसके घर आया हुआ था. पुलिस ने मृतकों के पहचान अविनाश (33), पत्नी ममता (30) और बच्चों अधिया (5) और अनाया (3) के रूप में की है.
खबर के मुताबिक, अविनाश कैब ड्राइवर का काम करता था और उसकी पत्नी ममता एक निजी स्कूल में शिक्षिका थी. हालांकि, अभी तक आत्महत्या का सही कारण पता नहीं चल पाया है. कर्नाटक पुलिस अब इस मामले को हर एंगल से जांच करने में जुट गई है. बेंगलुरु ग्रामीण जिले के पुलिस अधीक्षक सीके बाबा ने बताया कि राजनुकुंटे पुलिस स्टेशन में दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं और जांच जारी है.
राजनुकुंटे पुलिस स्टेशन (ETV Bharat) नोट: आत्महत्या करना किसी भी समस्या का समाधान नहीं है. प्रत्येक इंसान को अपने सामने आने वाले विकट परिस्थितियों का सामना करना चाहिए.
ये भी पढ़ें:अवैध संबंध में बने बाधक! महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर दो मासूम बच्चों की कर दी हत्या