हैदराबाद : तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई.
हादसा संगारेड्डी जिले के जहीराबाद-बीदर रोड पर हुआ है. बताया जाता है कि न्यालकल मंडल के गणेशपुर में कर्नाटक आरटीसी बस और दोपहिया वाहन की जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में खेत में काम करने जा रहे गणेशपुर निवासी सिद्ध रामप्पा (71), उनकी बेटी रेणुका (36), दामाद जगन्नाथ (41) और पोते विनय कुमार (15) की मौत हो गई.
भिड़ंत इतनी तेज थी कि सिद्ध रामप्पा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल जगन्नाथ, रेणुका और विनय कुमार की कर्नाटक के बीदर सरकारी अस्पताल में मौत हो गई. इस संबंध में हडनूर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर शुरू कर दी है. हादसे के बाद सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई. वहीं आसपास के ग्रामीण भी काफी संख्या में एकत्र हो गए.
मौके पर पुलिस ने पहुंचने के बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया. वहीं हादसे की वजह से घटनास्थल के पास लगे जाम की स्थिति को सामान्य किया. वहीं एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो जाने से गणेशपुर के लोग काफी दुखी हैं. उन्हें सहसा विश्वास ही नहीं हो रहा था.
ये भी पढ़ें- गुजरात के बनासकांठा के अंबाजी के पास दर्दनाक बस हादसे में 4 की मौत