जम्मू: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद 4 निर्दलीय विधायक नेशनल कॉन्फ्रेंस में शामिल हो सकते हैं. ऐसी चर्चा है कि टिकट वितरण के मुद्दे को लेकर सभी चारों निर्दलीय विधायक नेशनल कॉन्फ्रेंस छोड़ कर चले गए थे. केंद्र शासित प्रदेश में पार्टी की भारी जीत के बात उनके फिर से नेशनल कॉन्फ्रेंस में शामिल होने की चर्चा है. विधानसभा चुनाव में कुल सात निर्दलीय उम्मीदवार अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में विजयी हुए हैं.
इनमें पूर्व न्यायाधीश मुजफ्फर इकबाल खान भी शामिल हैं. उन्होंने राजौरी के थन्नामंडी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार मोहम्मद इकबाल मलिक को 6179 वोटों से हराया. इडिया गठबंधन के उम्मीदवार मोहम्मद शब्बीर खान (कांग्रेस) एनसी के साथ गठबंधन के बावजूद चौथे नंबर पर रहे. शब्बीर खान को 7508 वोट मिले. इंदरवाल सीट पर स्वतंत्र उम्मीदवार प्यारे लाल शर्मा ने एक अन्य स्वतंत्र उम्मीदवार गुलाम मोहम्मद सरूरी को 643 मतों के मामूली अंतर से हराया.
इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार मोहम्मद जफरुल्लाह (कांग्रेस) एनसी के साथ गठबंधन के बावजूद तीसरे नंबर पर रहे. एनसी और कांग्रेस गठबंधन ने सीट कांग्रेस को दे दी. यह शर्मा को स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित किया. विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद प्यारे लाल शर्मा ने सार्वजनिक तौर पर कहा था कि वह नेशनल कॉन्फ्रेंस से जुड़े थे और नेशनल कॉन्फ्रेंस में ही रहेंगे. प्यारे लाल शर्मा आज सुबह किश्तवाड़ से श्रीनगर के लिए रवाना हुए जहां वह नेशनल कॉन्फ्रेंस के शीर्ष नेतृत्व से श्रीनगर में मुलाकात करेंगे.