दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर: चार निर्दलीय विधायकों के नेशनल कॉन्फ्रेंस में शामिल होने की चर्चा

जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस अपने दम पर सरकार बना सकती है. ऐसी चर्चा है कि 4 निर्दलीय उम्मीदवार पार्टी में शामिल होंगे.

Independent Mlas To Rejoin Nc
जम्मू-कश्मीर में चार निर्दलीय विधायक नेशनल कॉन्फ्रेंस में शामिल हो सकते हैं (प्रतीकात्मक फोटो) (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 9, 2024, 2:30 PM IST

जम्मू: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद 4 निर्दलीय विधायक नेशनल कॉन्फ्रेंस में शामिल हो सकते हैं. ऐसी चर्चा है कि टिकट वितरण के मुद्दे को लेकर सभी चारों निर्दलीय विधायक नेशनल कॉन्फ्रेंस छोड़ कर चले गए थे. केंद्र शासित प्रदेश में पार्टी की भारी जीत के बात उनके फिर से नेशनल कॉन्फ्रेंस में शामिल होने की चर्चा है. विधानसभा चुनाव में कुल सात निर्दलीय उम्मीदवार अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में विजयी हुए हैं.

इनमें पूर्व न्यायाधीश मुजफ्फर इकबाल खान भी शामिल हैं. उन्होंने राजौरी के थन्नामंडी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार मोहम्मद इकबाल मलिक को 6179 वोटों से हराया. इडिया गठबंधन के उम्मीदवार मोहम्मद शब्बीर खान (कांग्रेस) एनसी के साथ गठबंधन के बावजूद चौथे नंबर पर रहे. शब्बीर खान को 7508 वोट मिले. इंदरवाल सीट पर स्वतंत्र उम्मीदवार प्यारे लाल शर्मा ने एक अन्य स्वतंत्र उम्मीदवार गुलाम मोहम्मद सरूरी को 643 मतों के मामूली अंतर से हराया.

इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार मोहम्मद जफरुल्लाह (कांग्रेस) एनसी के साथ गठबंधन के बावजूद तीसरे नंबर पर रहे. एनसी और कांग्रेस गठबंधन ने सीट कांग्रेस को दे दी. यह शर्मा को स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित किया. विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद प्यारे लाल शर्मा ने सार्वजनिक तौर पर कहा था कि वह नेशनल कॉन्फ्रेंस से जुड़े थे और नेशनल कॉन्फ्रेंस में ही रहेंगे. प्यारे लाल शर्मा आज सुबह किश्तवाड़ से श्रीनगर के लिए रवाना हुए जहां वह नेशनल कॉन्फ्रेंस के शीर्ष नेतृत्व से श्रीनगर में मुलाकात करेंगे.

इसके अलावा चौधरी मोहम्मद अकरम ने सुरनकोट से गठबंधन उम्मीदवार मोहम्मद शाहनवाज चौधरी (कांग्रेस) को 8,851 वोटों के अंतर से हराया. अकरम को 34,201 वोट मिले. मोहम्मद अकरम चौधरी के पक्ष में प्रचार कर रहे सुरनकोट के वरिष्ठ राजनीतिक नेता मोहम्मद असलम कोहली ने ईटीवी भारत से पुष्टि की कि नेशनल कॉन्फ्रेंस नेतृत्व उनसे संपर्क में है और अकरम चौधरी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस में वापस शामिल होने का फैसला किया है.

हालांकि सुरनकोट के विधायक मोहम्मद अकरम चौधरी से संपर्क नहीं हो सका. मोहम्मद अकरम चौधरी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस छोड़ दी थी, जब नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के बीच गठबंधन हुआ था. फिर सुरनकोट विधानसभा क्षेत्र के लिए कांग्रेस नेता शाहनवाज चौधरी को गठबंधन का उम्मीदवार घोषित किया गया था. डॉ. रामेश्वर सिंह ने बनी से भाजपा उम्मीदवार और पूर्व विधायक जीवण लाल को 2,048 मतों से हराया. सिंह को 18,672 मत मिले, जबकि लाल को 16,624 मत मिले.

नेशनल कॉन्फ्रेंस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि चार निर्दलीय विधायक जो चुनाव से पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस का हिस्सा थे, पार्टी नेतृत्व के संपर्क में हैं और जल्द ही वे फिर से नेशनल कॉन्फ्रेंस में शामिल हो जाएंगे. इन 4 सदस्यों के शामिल होने से नेशनल कॉन्फ्रेंस अपने दम पर सरकार बनाने का दावा कर सकती है. नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू-कश्मीर में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी और उसने केंद्र शासित प्रदेश की 90 सदस्यीय विधानसभा में 42 सीटें जीती. जबकि भारतीय जनता पार्टी ने 29 सीटें जीतकर जम्मू में अपना गढ़ बरकरार रखा और कांग्रेस ने 6 सीटें जीती.

ये भी पढ़ें-जम्मू कश्मीर: 98 फीसदी मुसलमानों वाली सीट पर खिलते-खिलते रह गया कमल, सिर्फ इतने वोट से हारी BJP

ABOUT THE AUTHOR

...view details