उदयपुर : राजस्थान के उदयपुर में शनिवार को चार बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. ये बच्चे जंगल में बकरी चराने के लिए गए थे, तभी तालाब में नहाने के लिए उतर गए और इस दौरान डूबने से उनकी मौत हो गई. मरने वालों में दो सगे भाई-बहन के अलावा दो अन्य बच्चे शामिल हैं. वहीं, घटना की सूचना के बाद पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया. इधर, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से चारों शवों को तालाब से बाहर निकलवाया.
कुराबड थाना अधिकारी चैल सिंह ने बताया कि यह घटना कुराबड थाना क्षेत्र के लालपुरिया इलाके की है. हादसे के दौरान चारों बच्चे जंगल में बकरी चराने के लिए गए थे. वहां तालाब में नहाने के लिए उतर गए और इस दौरान गहरे पानी में डूबने से चारों बच्चों की मौत हो गई. उन्होंने आगे बताया कि मृतकों में तीन बच्चियां शामिल हैं. साथ ही सभी शवों को तालाब से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.