दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब पुलिस ने किया आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, चार आरोपी गिरफ्तार, मुठभेड़ में दो घायल - PUNJAB POLICE

पंजाब पुलिस ने गुरदासपुर में हुए दो थानों पर हुए ग्रेनेड हमलों में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

four accused arrested for involvement in grenade attack on police station in punjab
आरोपियों के पास से बरामद हथियार (@DGPPunjabPolice)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 29, 2024, 11:02 PM IST

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान समर्थित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह मॉड्यूल कथित तौर पर बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारों पर काम करता था.

गिरफ्तारी के बाद पुलिस इन आरोपियों को बरामदगी के लिए ले गई थी, लेकिन आरोपियों ने छिपाए गए पिस्तौल से फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो आरोपी घायल हो गए.

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि यह मॉड्यूल राज्य में हुए ग्रेनेड हमलों में शामिल था. बटाला पुलिस ने गुरदासपुर में हुए दो बड़े ग्रेनेड हमलों की गुत्थी सुलझा ली है. इस ऑपरेशन में मास्टरमाइंड अभिजोत सिंह समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. अभिजोत विदेश में रह रहे हैप्पी पसियाना और शमशेर उर्फ हनी के निर्देशों पर काम कर रहा था. दोनों आरोपी फिलहाल आर्मेनिया में हैं.

डीजीपी ने बताया कि गुरदासपुर में 12 दिसंबर और 20 दिसंबर को दो पुलिस थानों पर ग्रेनेड फेंकने की घटना के बाद यह सफलता मिली है. आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) ने विभिन्न सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये इन हमलों की जिम्मेदारी ली थी. आरोपियों में से अभिजोत सिंह और कुलजीत सिंह को पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश करते समय गोली लगी थी. दोनों को बरामदगी के लिए ले जाया जा रहा था, तभी उन्होंने पुलिस टीम पर हमला कर भागने की कोशिश की. पुलिस ने आत्मरक्षा में कार्रवाई की, जिसमें दोनों घायल हो गए. उन्हें सिविल अस्पताल बटाला में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर है.

झाड़ी में छिपाए थे हथियार
डीजीपी ने बताया कि जब दो अन्य आरोपियों को बरामदगी के लिए ले जाया गया तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. इसी दौरान आरोपियों ने झाड़ी में छिपाए गए दो पिस्तौलों से पुलिस पर हमला कर दिया. इसके बाद आरोपियों ने भागने की कोशिश की. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिससे दोनों आरोपी घायल हो गए. उन्हें बटाला के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

विदेशी पिस्तौल बरामद
गौरव यादव ने कहा कि पंजाब पुलिस ने इस मॉड्यूल से एक 9 एमएम ग्लॉक 26 पिस्तौल (ऑस्ट्रियन निर्मित) और 6 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. मामले की गहनता से जांच की जा रही है ताकि इस पूरे आतंकी नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके.

यह भी पढ़ें-पंजाब : पांच शूटर गिरफ्तार, अमेरिका में बनी पिस्टल बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details