हैदराबाद:पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने देश के युवाओं से आग्रह किया है कि वे रामोजी ग्रुप के संस्थापक स्वर्गीय रामोजी राव के जीवन से प्रेरणा लें. उन्होंने कहा कि रामोजी राव ने जिन-जिन क्षेत्रों में कदम रखा, उनमें उत्कृष्टता हासिल की. वेंकैया नायडू ब्रह्मकुमारी के तत्वावधान में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बोल रहे थे. इसका आयोजन बुधवार को सिकंदराबाद के इंपीरियल गार्डन में किया गया था. रामोजी ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रमोजी राव का इसी साल 8 जून को निधन हो गया था.
इस अवसर पर बोलते हुए, नायडू ने कहा कि स्वर्गीय रामोजी राव को समाज, विशेष रूप से ग्रामीण लोगों और किसानों से बहुत लगाव था. नायडू ने कहा कि वह हमेशा लोगों के जीवन में सुधार चाहते थे. उन्होंने हमेशा पत्रकारिता के क्षेत्र में मूल्यों का पालन किया और आने वाली पीढ़ी को इसके बारे में जानकारी देने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने रामोजी राव के साथ काम किया है, वे अलग-अलग प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपनी राय जाहिर कर रहे हैं.
पूर्व उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा कि रामोजी राव के बारे में जितनी भी जानकारियां साझा की जा रहीं हैं, उसे इकट्ठा करने की जरूरत है और फिर उसे किताब की शक्ल दे देनी चाहिए.
वेंकैया नायडू ने कहा कि इतिहास में विरले ही होते हैं, जिनके बारे में न सिर्फ लोग जानना चाहते हैं, बल्कि उनका योगदान भी उसी स्तर का होता है और रामोजी राव उनमें से एक थे. उनकी दृढ़ता, समाज के लिए उनका लगाव, और हमेशा लोगों के लिए खड़े होने की तत्परता, इनके बारे में युवाओं को बताया जाना चाहिए ताकि वे इनसे प्रेरित हो सकें.
नायडू ने कहा कि स्वर्गीय रामोजी राव किसी भी विषय का सावधानीपूर्वक अध्ययन करते थे. समय की पाबंदी और अनुशासन से उनकी पहचान होती थी. उन्होंने कहा कि भले ही वह एक साधारण परिवार से थे, लेकिन उनका आत्मविश्वास गजब का था, उन्होंने कभी हार नहीं मानी और यही कारण है कि वह एक शक्तिशाली और कुशल योद्धा बने.