दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पूर्व केंद्रीय मंत्री एमके अलागिरी मदुरै तहसीलदार मारपीट मामले से बरी - tahsildar assault case

Former union minister MK Alagiri : मदुरै जिला अदालत ने तहसीलदार से मारपीट के मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री एमके अलागिरी को बरी कर दिया है. कोर्ट ने इस संबंध में 16 फरवरी को दिए अपने आदेश में अलागिरी समेत 17 लोगों को बरी कर दिया.

Former union minister MK Alagiri acquitted in tahsildar assault case
पूर्व केंद्रीय मंत्री एमके अलागिरी मदुरै तहसीलदार मारपीट मामले से बरी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 16, 2024, 5:03 PM IST

मदुरै (तमिलनाडु): तहसीलदार से मारपीट किए जाने के मामले में मदुरै जिला कोर्ट ने पूर्व केंद्रीय मंत्री एमके अलागिरी को बरी कर दिया है. शिकायत के मुताबिक तमिलनाडु विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान वर्ष 2011 में मदुरै जिले के मेलूर के पास वेल्लालूर में अंबालाकरनपट्टी वल्लादिकारर मंदिर के अंदर मतदाताओं को पैसे दिए जा रहे थे. इसी आधार पर मेलूर चुनाव अधिकारी और तहसीलदार कालीमुथु एक वीडियो कैमरामैन के साथ वहां गए और एक वीडियो लिया.

इसी कड़ी में तहसीलदार कालीमुथु ने कीझावलावु पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई कि एम.के.अलागिरी के साथ मौजूद लोगों ने उन पर हमला किया है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने एम.के.अलागिरी, मदुरै के डिप्टी मेयर मन्नान और प्रमुख डीएमके अधिकारी रघुपति और थिरुंग्यनम सहित 21 लोगों के खिलाफ 4 धाराओं के तहत मामला दर्ज किया. इस मामले की सुनवाई मदुरै जिला अदालत में चल रही थी.

पिछले 13 साल से चल रहे इस मामले की 16 फरवरी को मदुरै जिला अदालत में सुनवाई हुई. इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री एम.के.अलागिरी समेत 17 लोग मदुरै जिला अदालत में व्यक्तिगत रूप से पेश हुए. इसके बाद मामले की सुनवाई करने वाले जज ने एम.के.अलागिरी समेत 17 लोगों को बरी करने का आदेश दिया. बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री सहित अन्य की सुनवाई होने की वजह से कोर्ट परिसर में काफी भीड़ थी.

ये भी पढ़ें - पत्नी की हत्या में सजा काट रहे व्यक्ति को संदेह के आधार पर किया बरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details