झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

अनुराग ठाकुर का झारखंड दौरा, हुसैनाबाद में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में होंगे शामिल - Anurag Thakur - ANURAG THAKUR

Anurag Thakur visit to Jharkhand. झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर शुरू किए गये भाजपा की परिवर्तन यात्रा में आला नेताओं के शामिल होने का सिलसिला शुरू हो गया है. इसी कड़ी में पलामू के हुसैनाबाद में परिवर्तन यात्रा में शामिल होने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सोमवार को झारखंड का दौरा करेंगे.

Former Union Minister Anurag Thakur will join BJP Parivartan Yatra in Hussainabad of Palamu
पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 22, 2024, 6:26 PM IST

पलामू: झारखंड भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. पिछले दिनों शुरू हुई भाजपा की परिवर्तन यात्रा अब प्रदेश के हर जिले का सफर तय कर रही है. जिसमें प्रदेश के आला नेता के साथ साथ केंद्रीय संगठन और केंद्रीय मंत्री भी लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं. इसी को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और पार्टी के फायरब्रांड सांसद अनुराग ठाकुर सोमवार को पलामू का दौरा करेंगे.

पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर सोमवार को भाजपा की परिवर्तन यात्रा को प्लस टू उच्च विद्यालय हैदरनगर के मैदान में संबोधित करेंगे. इस परिवर्तन यात्रा को संबोधित करने के पूर्व परिवर्तन रथ का भाजपा कार्यकर्ता हुसैनाबाद की सीमा स्थित कादल गांव के पास गाजा-बाजा के साथ स्वागत करेंगे. अनुराग ठाकुर के इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए हैदरनगर प्रभारी डॉ. अजय जायसवाल ने दी.

भाजपा नेता डॉ. अजय जायसवाल ने बताया कि सोमवार को भाजपा के द्वारा मोहम्मदगंज, हुसैनाबाद व हैदरनगर में रोड शो भी किया जाएगा. उन्होंने बताया कि परिवर्तन यात्रा रथ के साथ पलामू प्रमंडल प्रभारी पूर्व सांसद सुनील सिंह, पलामू सांसद वीडी राम, बीजेपी के प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह व विपिन बिहारी सिंह शामिल रहेंगे. हैदरनगर में आयोजित परिवर्तन यात्रा के दौरान जनसभा में पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का आगमन हेलीकॉप्टर से होगा. दिन के 2 बजे सभा के आयोजन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. इस सभा के बाद हैदरनगर बाजार में रोड शो करते अनुराग ठाकुर हुसैनाबाद के लिए रवाना होंगे. हुसैनाबाद में रोड शो के बाद यात्रा आगे के लिए रवाना हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details