नई दिल्ली/ पटना :लोकसभा चुनाव के समय दल-बदल का खेल आम बात है. बिहार में भी नेता दल बदल रहे हैं. इस बार खास बात यह देखने को मिल रही है कि सहयोगी दलों को झटका देने में भी नेता पीछे नहीं रह रहे हैं. इसी बीच राहुल गांधी ने लालू प्रसाद यादव को बड़ा झटका दिया है.
महागठबंधन में ऑल इज नॉट वेल! : ऐसा लग रहा है जैसे महागठबंधन में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. पहले तो लालू प्रसाद यादव के अड़ियल रवैया की वजह से कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए पप्पू यादव को बगावत करनी पड़ी. पप्पू यादव को लेकर कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल में खटास पैदा हो गई थी.
करुणा सागर कांग्रेस में शामिल : कुछ ही दिनों बाद राहुल गांधी ने लालू प्रसाद यादव को एक बड़ा झटका दे दिया है. तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राष्ट्रीय प्रवक्ता करुणा सागर ने भी लालू-तेजस्वी का साथ छोड़ दिया है. करुणा सागर ने कांग्रेस का दामन थामा है.
जहानाबाद से टिकट नहीं मिलने पर RJD को किया अलविदा! :दरअसल, कहा जा रहा है कि करुणा सागर जहानाबाद सीट से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन राष्ट्रीय जनता दल ने पूर्व मंत्री सुरेंद्र यादव को जहानाबाद से उम्मीदवार बना दिया. ऐसे में करुणा सागर ने राष्ट्रीय जनता दल छोड़ने का फैसला लिया.