बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

JDU के पूर्व विधायक ने 18 साल छोटी लड़की से रचाई दूसरी शादी, सवाल- क्या चुनाव लड़वाने का है इरादा? - FORMER JDU MLA RAM BALAK SINGH

बिहार की एक शादी को राजनीतिक आइने से देखा जाने लगा है. जेडीयू के पूर्व विधायक 18 साल छोटी लड़की के साथ सात फेरे लिए.

रामबालक सिंह और रबीना कुमारी
रामबालक सिंह और रबीना कुमारी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 19, 2024, 10:31 PM IST

समस्तीपुर :इसी वर्ष हुए लोकसभा चुनाव में मुंगेर से आरजेडी प्रत्याशी अनीता महतो काफी सुर्खियों में थी. कहा जाता है कि बाहुबली अशोक महतो ने चुनाव लड़ाने के लिए खरमास होते हुए भी अनीता देवी (महतो) से शादी की थी. एक और शादी फिर से बिहार में चर्चा में आ गयी है. इस बार का मामला समस्तीपुर से सामने आया है.

18 साल छोटी लड़की से रचाई शादी : दरअसल, विभूतिपुर के रहने वाले जेडीयू के पूर्व विधायक रामबालक सिंह ने अपने से 18 साल की छोटी उम्र की लड़की से दूसरी शादी रचायी है. जहां एक ओर रामबालक सिंह की उम्र 49 साल है. वहीं उनकी पत्नी रबीना कुमारी की उम्र 31 साल है. अब शादी का यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

जब रामबालक सिंह को पुलिस ने किया था गिरफ्तार (फाइल फोटो) (ETV Bharat)

बेगूसराय के मंदिर में लिए सात फेरे :बताया जाता है कि पूर्व विधायक ने बेगूसराय के गढ़पुरा स्थित हरीगिरी धाम मंदिर में 18 वर्ष छोटी उम्र की रबीना कुमारी से शादी रचाई. 18 नवंबर की रात में सात फेरे लिए. रबीना खगड़िया जिला के अलौली थाना क्षेत्र के हरिपुर निवासी सीताराम सिंह की पुत्री बताई गई हैं. अब लोग तरह-तरह की चर्चा करते नजर आ रहे हैं.

क्या चुनाव लड़वाने का है इरादा? : कयास लगाया जा रहा है कि पूर्व विधायक रामबालक सिंह आगामी वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में विभूतिपुर से अपनी नई नवेली पत्नी को चुनावी मैदान में उतारेंगे. हालांकि यह सब भविष्य के गर्भ में छिपा है कि क्या होगा?

डबल मर्डर केस में आरोपी : यहां यह बताना भी जरूरी है कि, रामबालक सिंह डबल हत्याकांड के आरोपी हैं. अभी फिलहाल यह बेल पर हैं. 20 फरवरी 2022 को विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सिंघिया बुजुर्ग दक्षिण पंचायत के पूर्व मुखिया सुरेंद्र प्रसाद सिंह एवं उनके सहयोगी सत्यनारायण महतो को बाइक सवार अपराधियों के द्वारा हत्या की गई थी. इस मामले में रामबालक सिंह जेल भी गए थे.

पूर्व जेडीयू विधायक रामबालक सिंह. (ETV Bharat)

कोर्ट ने सुनाया है 5 साल की सजा :यही नहीं 4 मई 2000 को भाकपा माले नेता ललन सिंह पर हमला मामले में 10 सितंबर 2021 में आर्म्स एक्ट के तहत दोषी पाये जाने पर रामबालक सिंह को समस्तीपुर न्यायालय के द्वारा 5 साल की सजा सुनाई गयी थी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजनीति सुख भोगने को लेकर वह अपनी नई नवेली दुल्हन को चुनावी मैदान में उतार सकते हैं.

पहली पत्नी की हो चुकी है मौत :बता दें कि डेढ़ साल पहले पूर्व विधायक की पत्नी की मौत कैंसर से हो गई थी. उनकी पत्नी भी मुखिया रह चुकी थी. दशकों से लेफ्ट के गढ़ रहे विभूतिपुर विधानसभा सीट पर रामबालक सिंह ने जेडीयू की टिकट पर दो-दो बार परचम लहराया है. अब ऐसे में क्या होता है इसपर लोगों की निगाह टिकी रहेगी.

ये भी पढ़ें :-

समस्तीपुर: विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र से रामबालक सिंह सहित चार प्रत्याशियों ने किया नामांकन

कोर्ट के निर्देश पर JDU के पूर्व विधायक रामबालक सिंह गिरफ्तार, भेजे गए जेल

JDU के पूर्व MLA रामबालक सिंह को 5 साल कैद की सजा, कोर्ट ने जुर्माना भी वसूला

Samastipur Double Murder : JDU के पूर्व विधायक रामबालक सिंह गिरफ्तार, नेपाल भागने की फिराक में था

ABOUT THE AUTHOR

...view details