देहरादून (उत्तराखंड):पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए एक तरफ केंद्र की मोदी सरकार की तारीफों के पुल बांधे तो दूसरी तरफ 2014 से पहले की कांग्रेस सरकार पर हमला बोला. निशंक ने कहा कि 2014 और 2024 के भारत को देखें तो दोनों में जमीन-आसमान का फर्क है.
निशंक ने कहा कि, 2014 से पहले देश में हताशा और निराशा जैसा वातावरण था. पहले की सरकारों के कारण देश की छवि एक बेमान, भ्रष्टाचारी और अपंग देश के रूप में थी. पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यों से इन 10 वर्षों में देश की छवि बदलने का काम किया है. उनका नाम पीएम के लिए सामने आने के साथ ही 2014 में जनता उत्साह से भर गई थी.
कांग्रेस के 50 साल=मोदी के 10 साल: पोखरियाल ने कहा, पीएम मोदी ने 'सबका साथ, सबका विकास' के साथ 5 वर्ष काम किया. इसके बाद उसे आगे बढ़ाते हुए 'सबका प्रयास और सबका विश्वास' को भी अमल पर लाए. आज विकास, जनकल्याण और देश की साख को लेकर जमीन आसमान का अंतर आ गया है. जितना काम 50 साल में कांग्रेस सरकारों ने किया, उससे कई अधिक काम हमारी सरकार ने 10 साल में किया.
BJP में भ्रष्टाचारियों को ठीक कर देंगे: वहीं, भ्रष्टाचारियों के आरोपों में घिरे लोगों ने भाजपा ज्वाइन करने पर उन्होंने कहा, नरेंद्र मोदी सरकार के 10 साल बेदाग आए हैं. ऐसे में अगर किसी के मन में शंका है कि खराब व्यक्ति भाजपा में आए हैं तो हम उन्हें ठीक कर देंगे.
मेरा पत्ता कोई नहीं काट सकता:निशंक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में लोकसभा चुनाव से पत्ता कटने के मुद्दे को भी स्पष्ट किया. उन्होंने कहा, 'मेरा पत्ता कोई नहीं काट सकता, मेरा पत्ता जो तब था वो आज भी है. मेरा पत्ता कोई नहीं काट सकता. मेरे समर्थकों में कोई मायूसी नहीं है'. हम त्रिवेंद्र सिंह रावत को बड़े वोट बैंक से जीताएंगे.