उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए बोले निशंक, '2014 से पहले निराशा का वातावरण, अपंग देश के रूप में थी पहचान' - Nishank Statement on Congress - NISHANK STATEMENT ON CONGRESS

Nishank Statement on Congress पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में आज देश रामराज्य की तरफ अग्रसर है. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ भ्रष्टाचारियों और परिवारवाद को बचाने वाले हैं. दूसरी तरफ भ्रष्टाचार एवं परिवारवाद मिटाने वाले पीएम मोदी हैं.

photo-etv bharat
फोटो-ईटीवी भारत

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 1, 2024, 7:34 PM IST

Updated : Apr 1, 2024, 8:52 PM IST

पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक ने गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां

देहरादून (उत्तराखंड):पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए एक तरफ केंद्र की मोदी सरकार की तारीफों के पुल बांधे तो दूसरी तरफ 2014 से पहले की कांग्रेस सरकार पर हमला बोला. निशंक ने कहा कि 2014 और 2024 के भारत को देखें तो दोनों में जमीन-आसमान का फर्क है.

निशंक ने कहा कि, 2014 से पहले देश में हताशा और निराशा जैसा वातावरण था. पहले की सरकारों के कारण देश की छवि एक बेमान, भ्रष्टाचारी और अपंग देश के रूप में थी. पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यों से इन 10 वर्षों में देश की छवि बदलने का काम किया है. उनका नाम पीएम के लिए सामने आने के साथ ही 2014 में जनता उत्साह से भर गई थी.

कांग्रेस के 50 साल=मोदी के 10 साल: पोखरियाल ने कहा, पीएम मोदी ने 'सबका साथ, सबका विकास' के साथ 5 वर्ष काम किया. इसके बाद उसे आगे बढ़ाते हुए 'सबका प्रयास और सबका विश्वास' को भी अमल पर लाए. आज विकास, जनकल्याण और देश की साख को लेकर जमीन आसमान का अंतर आ गया है. जितना काम 50 साल में कांग्रेस सरकारों ने किया, उससे कई अधिक काम हमारी सरकार ने 10 साल में किया.

BJP में भ्रष्टाचारियों को ठीक कर देंगे: वहीं, भ्रष्टाचारियों के आरोपों में घिरे लोगों ने भाजपा ज्वाइन करने पर उन्होंने कहा, नरेंद्र मोदी सरकार के 10 साल बेदाग आए हैं. ऐसे में अगर किसी के मन में शंका है कि खराब व्यक्ति भाजपा में आए हैं तो हम उन्हें ठीक कर देंगे.

मेरा पत्ता कोई नहीं काट सकता:निशंक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में लोकसभा चुनाव से पत्ता कटने के मुद्दे को भी स्पष्ट किया. उन्होंने कहा, 'मेरा पत्ता कोई नहीं काट सकता, मेरा पत्ता जो तब था वो आज भी है. मेरा पत्ता कोई नहीं काट सकता. मेरे समर्थकों में कोई मायूसी नहीं है'. हम त्रिवेंद्र सिंह रावत को बड़े वोट बैंक से जीताएंगे.

नई शिक्षा नीति लागू करने वाला पहला राज्य: उन्होंने कहा कि जिस राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने वाले हम पहला राज्य बने हैं, वह स्वर्णिम भारत की आधारशिला रखने वाली होगी. देश ने कांग्रेस का वो दौर भी देखा है, जिसमें भारत और उसके पीएम को दुनिया गंभीरता से नहीं लेती थी. आज दुनिया के प्रत्येक महत्वपूर्ण निर्णय पर मोदी और भारत की राय बेहद अहम होती है. आज दुनिया के किसी भी कोने में रहने वाले भारतीय पूरी तरह सुरक्षित हैं. हमने अपने ही नहीं, दूसरे देशों के नागरिकों को भी बचाने का काम किया है.

आयुष्मान योजना से लोगों का जीवन बचाया: उन्होंने 108 (एंबुलेंस सेवा) का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी इस शुरुआत को देश दुनिया ने अपनाया. इसी तरह आयुष्मान योजना 8 लाख से अधिक लोगों का जीवन बचाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि जल, जमीन और आसमान में हमने दूरियों को न की कम करने का काम किया, बल्कि चांद पर भी छलांग लगाई है.

निशंक ने कहा, आज देश में 80 करोड़ गरीबों के भोजन की चिंता पीएम मोदी कर रहे हैं. अनाज को पकाने के लिए उज्ज्वला योजना से मुफ्त सिलेंडर की व्यवस्था कराने, सिर ढकने के लिए आवास की व्यवस्था, बिजली पानी मुफ्त उपलब्ध कराने, पारदर्शी नियुक्ति प्रक्रिया, मुद्रा लोन संधि योजना, रोजगार योजनाओं के माध्यम से उसकी आय की चिंता, स्वास्थ्य के लिए अटल आयुष्मान योजना से मुफ्त इलाज की व्यवस्था की गई. रामराज्य का इससे बेहतरीन माहौल और नहीं हो सकता.

ये भी पढ़ेंःनिशंक ने इंडिया गठबंधन को बताया भानुमति का कुनबा, बोले- विपक्षी नेता पाक साफ हैं तो CBI या ED से क्यों डर रहे हैं?

ये भी पढ़ेंःहरिद्वार सीट से टिकट कटने के बाद निशंक ने तोड़ी चुप्पी, प्रतिक्रिया देते हुए कही ये बड़ी बात

Last Updated : Apr 1, 2024, 8:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details