दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पूर्व CBI निदेशक विजय शंकर का निधन, AIIMS को सौंपा गया पार्थिव शरीर

सीबीआई के पूर्व निदेशक विजय शंकर का लंबी बीमारी के बाद निधन. फेमस आरुषि-हेमराज दोहरे हत्याकांड की जांच में थे शामिल

पूर्व CBI निदेशक विजय शंकर का निधन
पूर्व CBI निदेशक विजय शंकर का निधन (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 3, 2024, 2:47 PM IST

Updated : Dec 3, 2024, 3:02 PM IST

नई दिल्ली:पूर्व केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) निदेशक विजय शंकर का निधन मंगलवार को एक लंबी बीमारी के बाद हुआ. वह 76 वर्ष के थे और उनके परिवार के अनुसार, उनकी अंतिम इच्छा के अनुरूप उनका पार्थिव शरीर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) को दान कर दिया गया.

गैंगस्टर अबू सलेम ने कर दिया था सरेंडर:विजय शंकर 1969 बैच के उत्तर प्रदेश काडर के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी थे. उन्होंने 12 दिसंबर, 2005 से 31 जुलाई, 2008 तक CBI के निदेशक के रूप में अपनी सेवाएं दीं. उनके कार्यकाल के दौरान, CBI ने कई महत्वपूर्ण मामलों की जांच की, जिनमें सबसे चर्चित आरुषि-हेमराज डबल मर्डर केस शामिल है. इसके अतिरिक्त, उन्होंने गैंगस्टर अबू सलेम और अभिनेत्री मोनिका बेदी के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया का भी निर्वहन किया और तेलगी घोटाले की जांच में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

पूर्व CBI निदेशक विजय शंकर का निधन (ETV Bharat)

पार्थिव शरीर किया दान:विजय शंकर का पार्थिव शरीर जब AIIMS में दान किया गया, तो इस अवसर पर CBI के वर्तमान निदेशक प्रवीण सूद और CISF के निदेशक जनरल राजविंदर सिंह भट्टी भी उपस्थित थे. उनके परिवार ने बीते समय की इच्छा अनुसार उनके शरीर को अनुसंधान के लिए प्रदान करना चुना.

यह भी पढ़ें:DDA के शिविरों में अनधिकृत कालोनियों के 6,654 लोगों ने लिया हिस्सा, मालिकाना हक के लिए ऐसे करें आवेदन

सीबीआई के निदेशक प्रवीण सूद ने उनके योगदान को सराहते हुए कहा कि, "विजय शंकर ने ना केवल अपने कार्यकाल में बल्कि अंतिम समय में भी एक महत्वपूर्ण कार्य किया है. उन्होंने कहा कि "उनकी यह भावना कि वह अपनी शरीर को रिसर्च के लिए दान दें, निस्संदेह एक नोबल कार्य है, जो अन्य अधिकारियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगा."

विजय शंकर का निधन उनके दोस्तों, परिवार और सीबीआई परिवार के लिए एक बड़ा सदमा है. अर्धसैनिक बलों के जवान भी इस मौके पर उपस्थित थे, जिन्होंने विजय शंकर को श्रद्धांजलि अर्पित की.

यह भी पढ़ें:CBI ने दिल्ली पुलिस के 3 कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा

यह भी पढ़ें:तेजतर्रार अधिकारी वाईवीवीजे राजशेखर कार्यमुक्त, अरुणाचल प्रदेश में देखेंगे काम

Last Updated : Dec 3, 2024, 3:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details