श्रीनगर: पिछले कई दिनों से पौड़ी गढ़वाल रीजन में वनाग्नि ने तांडव मचाया हुआ था. कई हेक्टेयर जंगल आग की चपेट में आ गया था. गढ़वाल रीजन में 400 स्थानों पर वनों में आग लग गई थी. हालात इतने बेकाबू हो गए थे कि वायु सेना को वनाग्नि बुझाने के लिए अपना एमआई-17 हेलीकॉप्टर अभियान में लगाना पड़ा था.
लेकिन अब थोड़ा राहत है. बारिश होने से जंगलों में लगी आग बुझ गई है. रात भर हुई मूसलाधार बारिश ने वनों की आग को शांत कर दिया है. लेकिन बारिश एक और नई आफत भी साथ लेकर आई है. रात भर हुई भारी बारिश के कारण ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 58 सिरोबगड़ के पास रात्रि 2 बजे से बन्द हो गया. जिसके चलते मार्ग के दोनों ओर सैकड़ों वाहन आज सुबह तक लंबी कतारों में खड़े दिखाई पड़े. मार्ग को खोलने के लिए देर रात से ही पीडब्ल्यूडी नेशनल हाईवे खंड द्वारा जीसीबी की मदद से सफाई कार्य चलाया गया. 6 घंटे बाद मार्ग को यातायात के लिए सुचारू किया गया.