उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

बारिश से वनाग्नि हुई शांत लेकिन शुरू हुआ लैंडस्लाइड, 6 घंटे बंद रहा ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग - forest fire extinguished by rain - FOREST FIRE EXTINGUISHED BY RAIN

Rain in Pauri district उत्तराखंड में जगह-जगह देर रात मूसलाधार बारिश हुई है. इससे वनों में लगी आग शांत हो गई है. लेकिन बारिश अपने साथ मुसीबत भी लाई है. मूसलाधार बारिश से देर रात ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 58 सिरोबगड़ पर लैंडस्लाइड के कारण बंद हो गया. बंद नेशनल हाईवे को खोलने में पूरे 6 घंटे लगे. इस दौरान एनएच के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई.

Rain in Pauri district
बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर लैंडस्लाइड (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 9, 2024, 9:18 AM IST

श्रीनगर: पिछले कई दिनों से पौड़ी गढ़वाल रीजन में वनाग्नि ने तांडव मचाया हुआ था. कई हेक्टेयर जंगल आग की चपेट में आ गया था. गढ़वाल रीजन में 400 स्थानों पर वनों में आग लग गई थी. हालात इतने बेकाबू हो गए थे कि वायु सेना को वनाग्नि बुझाने के लिए अपना एमआई-17 हेलीकॉप्टर अभियान में लगाना पड़ा था.

लेकिन अब थोड़ा राहत है. बारिश होने से जंगलों में लगी आग बुझ गई है. रात भर हुई मूसलाधार बारिश ने वनों की आग को शांत कर दिया है. लेकिन बारिश एक और नई आफत भी साथ लेकर आई है. रात भर हुई भारी बारिश के कारण ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 58 सिरोबगड़ के पास रात्रि 2 बजे से बन्द हो गया. जिसके चलते मार्ग के दोनों ओर सैकड़ों वाहन आज सुबह तक लंबी कतारों में खड़े दिखाई पड़े. मार्ग को खोलने के लिए देर रात से ही पीडब्ल्यूडी नेशनल हाईवे खंड द्वारा जीसीबी की मदद से सफाई कार्य चलाया गया. 6 घंटे बाद मार्ग को यातायात के लिए सुचारू किया गया.

पीडब्ल्यूडी नेशनल हाईवे खंड श्रीनगर के अधिशासी अभियंता तनुज कम्बोज ने बताया कि बारिश की पूर्व से ही सूचना के चलते ऋषिकेश से लेकर श्रीनगर के बीच मार्ग अवरुद्ध होने पर जगह जगह 6 जेसीबी मशीन पहले से लगाई गई हैं. मार्ग सिरोबगड़ के पास बंद हुआ था, जिसे खुलवा दिया गया है. अब वहां पर ट्रैफिक सुचारू रूप से चल रहा है. उन्होंने बताया कि श्रीनगर से लेकर ऋषिकेश के बीच मार्ग यातायात के लिए सुचारू है. कहीं पर भी मलबा आने की कोई सूचना नहीं है.

वहीं सीओ श्रीनगर आरके चमोली ने बताया कि डेंजर जोनों को चिन्हित किया गया है. अगर बरसात अधिक होती है और लंबे समय तक मार्ग अवरुद्ध होता है तो ऐसी परिस्थिति को देखते हुए मार्ग को डाइवर्ट किया जायेगा.
ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details