आगरा: आगरा पुलिस कमिश्नरेट की सिकंदरा पुलिस ने फुटवियर निर्माता अवकाश प्राप्त लेफ्टिनेंट कर्नल विजय तोमर को मंगलवार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया. उनके खिलाफ धारा 409 के तहत गैरजमानती वारंट जारी हुआ था. अवकाश प्राप्त लेफ्टिनेंट कर्नल विजय तोमर की कंपनी एबीएस इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड पर राना ओवरसीज कम्पनी ने धोखाधड़ी और रकम न देने का आरोप लगाया था.
बता दें कि आगरा फुटवियर मैन्युफैक्चरर्स एंड एक्सपोर्ट चैंबर (एफमेक) के पूर्व अध्यक्ष कैप्टन एएस राना की सिकंदरा के औद्योगिक क्षेत्र ईपीआईपी में पत्नी सुनीता राना के नाम से राना ओवरसीज कम्पनी है. एबीएस इंटरनेशनल प्राइवेट के निदेशक अवकाश प्राप्त लेफ्टिनेंट कर्नल विजय तोमर भी एफमेक के चर्चित हैं.
कैप्टन एएस राना का आरोप है कि, एबीएस इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक ने 2020 में उनकी फैक्ट्री में आए. कहा कि, मैं घरेलू जूते की सप्लाई करने के साथ ही अब दक्षिण अफ्रीका के घाना में भी जूतों की सप्लाई करता हूं.
इसके बाद व्यापारिक डील तय की. इसके आधार पर 11 सितंबर 2020 तक राना ओवरसीज ने एबीएस इंटरनेशल प्राइवेट लिमिटेड को 3.22 करोड़ रुपये के जूते तैयार करके दिए. लेकिन, भुगतान नहीं हुआ. इस पर एबीएस इंटरनेशनल ने 2.60 लाख रुपये का मैटेरियल दिया. 80 लाख रुपये का ही भुगतान किया गया. बाकी रकम देने में एबीएस इंटरनेशल प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक ने आनाकानी शुरू कर दी. इस बीच एबीएस इंटरनेशनल ने पचास लाख रुपये का चेक भी बाउंस हो गया.
कोर्ट से जारी किया गया था गैरजमानती वारंट: कैप्टन एएस राना की राना ओवरसीज की मालिक सुनीता राना ने कोर्ट में एबीएस इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक कमलेश तोमर, विजय तोमर, प्रशांत कुमार, मलिका तोमर, देविका तोमर, हार्दिक चौहान, जोजफ किरण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. तब ये मामला चर्चा में आया. सिकंदरा थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके छानबीन की और पुलिस ने गैरजमानती वारंट जारी कराया था.
एक आरोपी भेजा जेल, अन्य की तलाश: सिकंदरा थाना के प्रभारी नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि गैर जमानती वारंट जारी होने पर फुटवियर निर्माता अवकाश प्राप्त लेफ्टिनेंट कर्नल विजय तोमर को जेल भेज दिया है. इस मामले में अन्य आरोपियों के खिलाफ भी जांच जारी है.
ये भी पढ़ें-कानपुर में लीजिए मॉडल फ्लैट, दो साल पुरानी कीमत पर एलॉटमेंट, मौके पर ही रजिस्ट्री; जानिए कीमत और पूरी डिटेल - Flats at cheap prices in Kanpur