बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, दिल्ली एम्स में लीं अंतिम सांस - SHARDA SINHA PASSES AWAY

लोक गायिका शारदा सिन्हा का दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. शारदा सिन्हा बिहार के सुपौल की रहने वाली थीं.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 5, 2024, 10:10 PM IST

दिल्ली/पटना : प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन हो गया. वे दिल्ली एम्स में भर्ती थीं. सोमवार की शाम गंभीर स्थिति में वेंटिलेटर पर रखा गया था. इसकी जानकारी उनके बेटे अंशुमन सिन्हा ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी थी. दिल्ली एम्स में मंगलवार को शारदा सिन्हा का देहांत हो गया. बता दें कि पिछले 22 अक्टूबर से शारदा सिन्हा का इलाज दिल्ली एम्स में चल रहा था. विशेष डॉक्टरों की निगरानी में आईसीयू में भर्ती थी. 4 अक्टूबर को शारदा सिन्हा का अंतिम छठ गीत यूट्यूब पर रिलीज किया गया था.

शारदा सिन्हा का निधन : शारदा सिन्हा की सेहत खराब चल रही थी. दिल्ली में वेंटिलेटर पर रखा गया था. कुछ दिन पहले उनकी मुस्कुराती हुई तस्वीर भी वायरल हुई थी. उनके फैन्स को लगा कि अब शारदा सिन्हा ठीक होकर वापस आ जाएंगी लेकिन स्वर कोकिला अब इस दुनिया में नहीं रहीं. उनके निधन से संगीत जगत में शोक की लहर है. फैन्स भी काफी निराश हैं. उनकी सेहत को लेकर सीएम नीतीश और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जानकारी ली थी.

कालजयी गीतों ने बनाया अमर : शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमान सिन्हा लगातार उनका हेल्थ अपडेट मीडिया को देते रहे. शारदा सिन्हा पद्मभूषण समेत कई प्रतिष्ठित अवॉर्ड प्राप्त कर चुकीं थीं. उनका करियर काफी लंबा था. उनके गाये छठ गीत आज भी कालजयी बन गए हैं.

PM मोदी ने जताया शोक: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शारदा सिन्हा के निधन पर शोक जाता. सोश मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर लिखा, सुप्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है. उनके गाए मैथिली और भोजपुरी के लोकगीत पिछले कई दशकों से बेहद लोकप्रिय रहे हैं.

''आस्था के महापर्व छठ से जुड़े उनके सुमधुर गीतों की गूंज भी सदैव बनी रहेगी. उनका जाना संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं. ओम शांति!''- नरेन्द्र मोदी, प्रधानमंत्री

संगीत के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति- CM नीतीश : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी बिहार कोकिला, पद्म श्री एवं पद्म भूषण से सम्मानित शारदा सिन्हा के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि उनके निधन से संगीत के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. उन्होंने शारदा सिन्हा की आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों, प्रशंसकों एवं अनुयाइयों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फेसबुक पर लिखा, प्रख्यात लोक गायिका, पद्म भूषण डॉ. शारदा सिन्हा जी का निधन अत्यंत दुःखद व संपूर्ण संगीत जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा उनके शोकाकुल परिजनों एवं प्रशंसकों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति!

''शारदा सिन्हा ने अपने उत्कृष्ट पारंपरिक गायन के माध्यम से मैथिली, भोजपुरी सहित अनेक लोक भाषाओं और लोक संस्कृति की सेवा की तथा राष्ट्रीय पटल पर उन्हें सम्मान दिलाया. उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि.''- योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश

'निकट भविष्य में भरपाई संभव नहीं' : राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव सहित राजद परिवार के नेताओं ने लोक गायिका पद्मश्री, पद्म विभूषण से सम्मानित और छठ गीत से अलग पहचान बनाने वाली शारदा सिन्हा के निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की है. कहा कि निकट भविष्य में इनकी भरपाई संभव नहीं. बिहार के लिए ये शोक का विषय है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details