उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से होगी पुष्प वर्षा, जानिए सीएम धामी ने क्या कहा - Flowers showered on pilgrims - FLOWERS SHOWERED ON PILGRIMS

Flowers will be showered on Chardham pilgrims from helicopter उत्तराखंड की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा 10 मई से शुरू होने जा रही है. सीएम धामी का कहना है कि यात्रा तैयारियों की समीक्षा कर ली गई है. इस बार भी चारधाम आने वाले तीर्थयात्रियों के ऊपर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी.

CHARDHAM YATRA 2024
चारधाम यात्रा 2024 (फाइल फोटो- ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 4, 2024, 1:57 PM IST

उत्तराखंड:10 मई से शुरू होने जा रही उत्तराखंड की चारधाम यात्रा 2024 की तैयारियां जोरों पर हैं. सड़कों, परिवहन, चिकित्सा, खान-पान और यात्रियों के ठहरने के इंतजाम को व्यवस्थित किया जा रहा है. अगर आप भी चारधाम यात्रा 2024 पर उत्तराखंड आ रहे हैं तो आपका विशेष स्वागत होने वाला है.

चारधाम यात्रियों पर होगी पुष्प वर्षा:उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा 10 मई से शुरू हो जाएगी. इसी दिन केदारनाथ धाम के कपाट खुल रहे हैं. यात्रा की तैयारियों की भी समीक्षा की गई है. सभी विभागों ने इसको लेकर अपनी-अपनी भूमिका तैयार कर ली है. देवभूमि उत्तराखंड में देश-दुनिया से लोग आते हैं. इसके लिए सड़कें अच्छी हों, इसलिए तमाम बातों पर चर्चा हुई. हर साल की तरह इस साल भी, भक्तों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी.

योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रियों पर शुरू की थी पुष्प वर्षा:बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले कांवड़ यात्रियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करनी शुरू की थी. उसके बाद ये पुष्प वर्षा कार्यक्रम इतना फेमस हुआ कि उत्तराखंड ने भी इसे अपना लिया. चारधाम यात्रा के दौरान उत्तराखंड सरकार भी यहां आने वाले तीर्थयात्रियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करती है. इससे चारधाम दर्शन के लिए आने वाले तीर्थयात्री खुद को उत्तराखंड का विशेष मेहमान समझते हैं, उनकी चारधाम में श्रद्धा बढ़ने के साथ वो उत्तराखंड से सुनहरी यादें लेकर लौटते हैं और अपने प्रदेश जाकर इस बात का प्रचार-प्रसार करते हैं.

10 मई से शुरू हो रही है चारधाम यात्रा 2024:बताते चलें कि चारधाम यात्रा 2024 की शुरुआत 10 मई से होने जा रही है. 10 मई को अक्षय तृतीया है. अक्षय तृतीया को सनातन धर्म में शुभ कार्यों के लिए विशेष माना जाता है. 10 मई को गंगोत्री, यमुनोत्री और केदानाथ धाम के कपाट एक साथ खुलेंगे. 12 मई को मोक्ष धाम बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे. अभी तक चारधाम यात्रा पर आने के लिए 19 लाख से ज्यादा श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं.
ये भी पढ़ें:

(सोर्स- एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details