लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से दुबई व पुणे जाने वाला विमान गुरुवार देर रात रद कर दिया गया. जिसके बाद यात्रियों ने एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया. हंगामे की सूचना पाकर पहुंचे एयरलाइंस अधिकारियों ने रनवे पर मेंटेनेंस कार्य के चलते देर रात विमान के संचालन पर लगाई गई रोक का हवाला देते हुए यात्रियों को समझा बूझाकर शांत कराया.
गुरुवार को लखनऊ एयरपोर्ट से एयर इंडिया एक्सप्रेस की दुबई जाने वाली उड़ान संख्या आईएक्स 193 जो अपने निर्धारित समय 13:35 पर लखनऊ से दुबई के लिए रवाना होती है लेकिन यह उड़ान विलंबित रही और रात 10:00 बजे तक उड़ान नहीं भर सकी.
बाद में इस विमान को कैंसिल कर दिया गया. विमान कैंसिल होने की सूचना मिलने पर यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. हंगामे की सूचना पर एयरलाइंस अधिकारियों ने यात्रियों को बताया कि लखनऊ एयरपोर्ट पर रनवे मेंटेनेंस तथा विस्तारीकरण का कार्य चल रहा है जिसके चलते रात में उड़ान संभव नहीं है.