दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पराई औरत के साथ रहता था पति, पत्नी प्रेमी संग हुई फरार! अवैध संबंधों के चक्कर में 5 लोगों की मौत

पुलिस को संदेह है कि, झड़प की असली जड़ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से जुड़ा हुआ हो सकता है. सुंदरगढ़ में जिसके चलते पांच लोगों की मौत हो गई.

ODISHA GROUP CLASH
प्रतीकात्मक तस्वीर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 5 hours ago

Updated : 4 hours ago

सुंदरगढ़: ओडिशा में खानाबदोश समूहों के बीच अवैध संबंधों को लेकर उत्पन्न विवाद खूनी झड़प में तब्दिल हो गई. घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है. इस झड़प में तीन महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई. मामला के सुंदरगढ़ जिले की है. घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गई. इस घटना के बाद से पुलिस पूरे इलाके में अलर्ट मोड पर नजर आ रही है.

दूसरी तरफ झड़प के बीच हुए खुन खराबे के बाद पश्चिमी रेंज के डीआईजी और सुंदरगढ़ एसपी अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल चाल जाना. वहीं, आगे किसी भी तरह की झड़प को रोकने के लिए चार प्लाटून पुलिस तैनात की गई है. इस घटना के बाद पश्चिमी रेंज के डीआईजी बृजेश रे का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा कि, मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास के इलाकों में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

डीआईजी बृजेश रे ने आगे कहा कि, पुलिस को संदेह है कि, झड़प की असली जड़ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से जुड़ा हुआ हो सकता है, जिसके कारण खानाबदोश समूहों के बीच भयंकर झड़प हो गई. इस घटना में पांच लोगों के मारे गए, जिनमें तीन महिलाएं शामिल हैं.

पुलिस ने इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए कहा कि, महाराष्ट्र का रहने वाला अविनाश पवार अपनी दूसरी पत्नी के साथ सुंदरगढ़ में रहता था. उसकी पहली पत्नी का किसी दूसरे आदमी के साथ अवैध प्रेम संबंध थे. शायद इसी वजह से पवार की पहली पत्नी घर छोड़कर प्रेमी के साथ भाग गई थी. पुलिस के मुताबिक, पति पत्नी के अवैध संबंधों के कारण ही दोनों समूहों के बीच खूनी संघर्ष हुआ. झड़प के दौरान आरोपी व्यक्ति अपनी दूसरी पत्नी और दो बच्चों को लेकर फरार हो गया.

ये भी पढ़ें:कर्ज नहीं चुका पाया था! जंगल में प्रेमी और प्रेमिका का मर्डर, पुलिस ने ऐसे सुलझाई हत्या की गुत्थी

Last Updated : 4 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details