गुवाहाटी: असम के कोकराझार जिले में सोमवार को सावन महीने में निकाली जाने वाली 'बोल बम' यात्रा के दौरान एक भीषण सड़क दुर्घटना में 11 वर्षीय एक लड़के सहित पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई. बोल बम भक्तों का एक समूह बोलेरो में यात्रा कर रहा था और कुछ देर विश्राम के लिए सड़क किनारे रुका था. वे वाहन में चढ़ रहे थे तभी एक तेज गति से आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी.
यह घटना आज सुबह गोसाईगांव में कचुगांव महामाया मंदिर के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर हुई. चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. वहीं इलाज के दौरान एक घायल की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि पीड़ितों की पहचान सुक्रमण रे (20), जय रे (11), बप्पी घोष (21) और बासुदेव रे (22) के रूप में हुई है, जबकि नबा घोष (26) की इलाज के दौरान मौत हो गई. सभी गोसाईगांव के हतीगढ़ गांव नंबर 1 के निवासी थे. उन्होंने बताया कि वर्तमान में बिनन रे (22) का कचुगांव अस्पताल में इलाज चल रहा है.