नई दिल्लीः संसद की सुरक्षा में चूक मामले के छह में से पांच आरोपियों ने पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दायर कर दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि इस मामले में विपक्षी दलों के नेताओं का नाम लेने के लिए बिजली का करंट लगाया गया. पांचों आरोपियों की याचिका पर कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. मामले की अगली सुनवाई 17 फरवरी को होगी.
जिन आरोपियों ने प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है उनमें सागर शर्मा, मनोरंजन डी, ललित झा, महेश कुमावत और अमोल शिंदे शामिल हैं. दो आरोपियों ने कहा है कि पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान ये दबाव डाला गया कि वे अपना जुर्म कबूल करें और अपने बयान में कहे कि इस साजिश के पीछे विपक्षी दल के नेता शामिल हैं. याचिका में कहा गया है कि उन्हें अपने सोशल मीडिया अकाउंट, ई-मेल और फोन के पासवर्ड देने के लिए मजबूर किया गया.
कोर्ट ने आज ही यानी 31 जनवरी को ही इस मामले के सभी छह आरोपियों की न्यायिक हिरासत 1 मार्च तक के लिए बढ़ाया है. इन सभी आरोपियों के खिलाफ 27 जनवरी को कोर्ट ने प्रोडक्शन वारंट जारी किया था. प्रोडक्शन वारंट के बाद तिहाड़ जेल प्रशासन ने सभी आरोपियों को पेश किया. 27 जनवरी को इन आरोपियों की न्यायिक हिरासत खत्म हो रही थी, लेकिन पुलिस बलों की अनुपलब्धता की वजह से उन्हें कोर्ट में पेश नहीं किया जा सका था. इसके बाद कोर्ट ने इन आरोपियों के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी किया था.