छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ में इलेक्शन कमीशन का हाईटेक उपाय, मतदान कर्मियों को हेलीकॉप्टर से किया जाएगा रवाना - first phase voting in Chhattisgarh - FIRST PHASE VOTING IN CHHATTISGARH

छत्तीसगढ़ में पहले चरण की वोटिंग के लिए मतदान दल हेलीकॉप्टर से संवेदनशील क्षेत्रों में जाएंगे. इसके लिए चुनाव आयोग की ओर से खास तरीके की तैयारी की गई है. प्रदेश में पहले चरण के लोकसभा चुनाव के तहत बस्तर में वोटिंग कराई जाएगी. इसके लिए बस्तर के दुर्गम और नक्सल प्रभावित इलाकों में हेलीकॉप्टर के जरिए मतदान कर्मियों को भेजा जाएगा.

FIRST PHASE VOTING IN CHHATTISGARH
मतदान दल हेलीकॉप्टर से जाएंगे संवेदनशील क्षेत्र

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 15, 2024, 9:46 PM IST

छत्तीसगढ़ में पहले चरण की वोटिंग

रायपुर:छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में लोकसभा चुनाव होना है. पहले चरण में 19 अप्रैल को बस्तर में और दूसरे चरण में 26 अप्रैल को कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव लोकसभा सीट पर चुनाव होने हैं. तीसरा और अंतिम चरण 7 मई को सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर चांपा, रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और कोरबा में होगा. इस बीच सोमवार को निर्वाचन आयोग की प्रेसवार्ता हुई. प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी दी गई कि 19 अप्रैल को बस्तर में पहले चरण के चुनाव को लेकर मंगलवार की सुबह 6 बजे से मतदान दलों को संवेदनशील जगह पर भेजा जाएगा. उनके लिए हेलीकॉप्टर की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है. निर्वाचन आयोग ने 10 हेलीकॉप्टर की मांग की थी, जिसमें 9 हेलीकॉप्टर निर्वाचन आयोग को मिल चुकी हैं.

संवेदनशील क्षेत्रों में हेलीकॉप्टस से जाएंगे पोलिंग टीम: प्रेसवार्ता के दौरान उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी शैलाभ साहू ने कहा कि, "बस्तर लोकसभा सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा. ऐसे में जिन मतदान दलों को हेलीकॉप्टर से जाना होगा, उनके लिए मंगलवार की सुबह 6 बजे से हेलीकॉप्टर मौजूद रहेगा. मंगलवार को सुबह से लेकर शाम तक कितने मतदान दलों को, हेलीकॉप्टर के माध्यम से कितने मतदान केंद्रों तक पहुंचा जा सका है, इसकी जानकारी मंगलवार की शाम को दी जाएगी. निर्वाचन आयोग ने सरकार से 10 हेलीकॉप्टर की मांग की थी, जिसमें से 9 हेलीकॉप्टर निर्वाचन आयोग को उपलब्ध करा दी गई है. जो अपने-अपने बेस से मंगलवार को उड़ान भरेंगे.

जानिए कहां कितने नामांकन हुए दाखिल:निर्वाचन आयोग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक 15 अप्रैल को तीसरे चरण के वोटिंग के नामांकन के लिए 15 अभ्यर्थियों के 32 नामांकन दाखिल हुए हैं. इसमें सरगुजा में चार नामांकन दाखिल हुए हैं, अभ्यर्थियों की संख्या तीन है. रायगढ़ में दो नामांकन दाखिल हुए हैं, जिसमें अभ्यर्थी की संख्या एक है. जांजगीर चांपा में तीन नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं, अभ्यर्थियों की संख्या दो है. बिलासपुर में चार नामांकन दाखिल हुए हैं, अभ्यर्थी की संख्या एक है. दुर्ग में 9 नामांकन दाखिल हुए हैं, अभ्यर्थियों की संख्या चार है. रायपुर में 10 नामांकन दाखिल हुए हैं, इनमें अभ्यर्थियों की संख्या चार है.

आचार संहिता उल्लंघन के 544 शिकायत:बताया जा रहा है कि पहले चरण के वोटिंग के लिए ईवीएम और वीवीपैट की कमिश्निंग का काम पूरा किया जा चुका है. दूसरे चरण के लिए सभी जिलों को पर्याप्त मात्रा में ईवीएम और वीवीपैट उपलब्ध करा दिया गया है. दूसरे चरण में होने वाले चुनाव के लिए सभी जगह पर ईवीएम और वीवीपैट उपलब्ध करा दिया गया है. आचार संहिता उल्लंघन के कुल 544 शिकायत प्राप्त हुई हैं, जिसमें से 372 पर निर्वाचन आयोग के की ओर से कार्रवाई की गई है. 167 शिकायत ड्रॉप कर दी गई है. पांच शिकायतों पर कार्रवाई की जा रही है. पूरे राज्य में आचार संहिता लगने के बाद अब तक प्रचार प्रसार संबंधी 1129 आवेदन मिले थे, जिसमें से 920 स्वीकृत किए गए हैं और 122 आवेदन निरस्त किए गए हैं. 87 आवेदन प्रक्रिया में है.

देश के साथ कांग्रेस ने किया छल कपट का काम, राहुल गांधी की महालक्ष्मी योजना नहीं आएगी काम: बृजमोहन अग्रवाल - LOK SABHA ELECTION 2024
बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गजों ने दिखाया दम, नामांकन में पहुंचे विष्णु देव साय और भूपेश बघेल - LOK SABHA ELECTION 2024
बीजेपी और कांग्रेस के लिए बस्तर सीट बनी चुनौती, सम्मान की लड़ाई में किसकी होगी विदाई - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details