हैदराबादः तेलंगाना में गुलियन बैरी सिंड्रोम (GBS) से पहली मौत होने की सूचना है. सिद्दीपेट की 25 वर्षीय विवाहित महिला की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. इस बीमारी की पहचान सबसे पहले महाराष्ट्र में हुई थी. महाराष्ट्र के पुणे में जीबीएस के कारण कुछ लोगों की मौत हुई थी. कई लोग अस्पतालों में इस बीमारी का इलाज करा रहे हैं. डॉक्टरों ने बताया कि तेलंगाना राज्य में इस बीमारी से यह पहली मौत है.
कैसे हुई मौतः परिजनों के अनुसार, सिद्दीपेट जिले के सिद्दीपेट ग्रामीण क्षेत्र में एक महिला के पांच साल से कम उम्र के दो बेटे हैं. हाल ही में उसकी बेटी पैदा हुई है. बेटी के जन्म के एक महीने बाद उसे न्यूरोलॉजिकल दर्द (तंत्रिका तंत्र से जुड़ी समस्याओं के कारण होने वाला दर्द ) हुआ. परिजनों ने सिद्दीपेट और निम्स तथा हैदराबाद के निजी अस्पतालों में इलाज कराया. लाखों रुपए खर्च हुए. अस्पताल में इलाज के दौरान आखिरकार उसकी जान चली गई.
क्या है जीबीएसः जीबीएस (गुलियन बैरी सिंड्रोम) एक न्यूरोलॉजिकल बीमारी है. गुलियन बेयर सिंड्रोम शरीर में तंत्रिका पर बुरी तरह से प्रभाव डालती है. शरीर के संक्रमण के प्रति उत्तरदायी है. जीबीएस से संक्रमित लोगों को पूरे शरीर में सुन्नपन महसूस होता है. शुरुआती अवस्था में गंभीर बुखार और उल्टी जैसे लक्षण दिखाई देते हैं. इसके अलावा, गुलियन बेयर सिंड्रोम के लक्षणों में पेट में दर्द, अचानक सुस्ती और मांसपेशियों का कमजोर होना शामिल है.