नई दिल्ली:हज के मुकद्दर सफर की शुरुआत हो गई है. हज यात्रियों की पहली फ्लाइट दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से देर रात 2 बजकर 20 मिनट पर रवाना हुई. दिल्ली प्रदेश हज कमेटी से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से रवाना हुए हाजियों के पहले काफिले में 285 जायरीन हैं. दिल्ली से 25 मई 2024 तक कुल 47 उड़ानें हज सफर के लिए रवाना होगी. दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 से हज यात्रियों के पहले जत्थे को ले कर सऊदी एयरलाइन की पहली उड़ान सऊदी अरब के पवित्र शहर मदीना के लिए रवाना हुई है.
पहले जत्थे को रवाना करने के लिए दिल्ली स्टेट हज कमेटी की चेयरपर्सन कौसर जहां, मेम्बर मोहम्मद साद, हज कमेटी ऑफ इंडिया के सी ई ओ लियाकत अली अफाकी, डिप्टी सी ई ओ नजीम अहमद, दिल्ली हज कमेटी के एक्जीक्यूटिव ऑफिसर अशफाक अहमद आरफी, डिप्टी एक्जीक्यूटिव ऑफिसर मोहसिन अली और अन्य पदाधिकारी और कर्मचारी एयरपोर्ट पर मौजूद रहे. हज यात्रियों का फूलों की माला से स्वागत करके और दिल्ली स्टेट हज कमेटी की ओर से नियुक्त भारत स्काउट एंड गाइड के सलामी जत्थे द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर देकर रवाना किया गया.