जम्मू:जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में शनिवार शाम को आतंकियों ने भारतीय वायुसेना के काफिले पर गोलीबारी की, जिसमें पांच जवानों के घायल होने की सूचना है. जम्मू में रक्षा अधिकारियों ने बताया कि शनिवार शाम को आतंकी हमले के बाद सेना और पुलिस की कई टीमों को क्षेत्र में तैनात कर दिया गया है. हमलावरों को पकड़ने के लिए पुंछ के सुरनकोट के पास सनाई इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और सघन तलाशी अभियान चलाया गया है.
सुरक्षा बलों के एक अधिकारी ने बताया कि पुंछ जिले में भारतीय वायुसेना के वाहनों के काफिले पर आतंकियों ने हमला कर दिया. राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों ने इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. उन्होंने बताया कि वाहनों को शाहसितार के पास जनरल क्षेत्र में एयर बेस के अंदर सुरक्षित पहुंचा दिया गया है. कुछ सैन्यकर्मियों को चोटें आई हैं. घायल जवानों को इलाज के लिए हवाई मार्ग से उधमपुर स्थित कमांड अस्पताल ले जाया गया है.
पुलिस सूत्रों ने ईटीवी भारत को बताया कि पुंछ जिले के सुरनकोट के सनाई गांव में गोलीबारी की सूचना मिली है और सेना और पुलिस को इलाके में भेजा गया है. आतंकी हमले के बाद घटनास्थल की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वायुसेना के वाहन के शीशे पर गोलियों के निशान दिखाई दे रहे हैं, जिस पर आतंकवादियों ने हमला किया था.