लखीमपुर: कवयित्री मधुमिता शुक्ला की बहन निधि शुक्ला मंगलवार को फिर सुर्खियों में आ गयी. उन्होंने कहा कि मंगलवार तड़के सुबह उनके पर फायरिंग की गयी. उन्होंने कहा कि कि पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के इशारे पर बदमाशों ने उन पर जानलेवा हमला किया. अमनमणि के कांग्रेस में शामिल होने के विरोध में निधि शुक्ला ने मंगलवार को लखीमपुर में अनशन शुरू कर दिया.
निधि शुक्ला ने कहा कि मंगलवार तड़के सुबह कुछ बदमाशों ने उनके घर पर अंधाधुंध फायरिंग की. वहां पर कई पुलिस वाले मौजूद थे, इसलिए हमलावर घर में घुस नहीं सके. एसपी गणेश शाहा ने कहा कि निधि शुक्ला के आवास के पास बुलेट बरामद की गयी है. ASP और SDM मौके पर जांच के लिए गये थे. मामले की जांच पूरी गंभीरता से की जा रही है.
यूपी के पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी कुछ दिन पहले ही अपनी पत्नी के साथ जेल से उम्रकैद की सजा काटने के बाद बाहर निकले हैं. उन्हें मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में सजा सुनाई गयी थी. निधि शुक्ला ने ही इस केस की पैरवी की थी. निधि शुक्ला ने आरोप लगाया था कि जब से अमरमणि त्रिपाठी जेल से रिहा हुए हैं, तब से उन्हें धमकियां दी जा रही हैं. पुलिस को जांच के दौरान घर के पास कारतूस बरामद हुआ. निधि शुक्ला के घर की टाइल्स भी टूटी मिलीं.