दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

LoC पर भारतीय सेना के गश्ती दल पर सीमा पार से गोलीबारी, सैनिकों ने दिया मुंहतोड़ जवाब - FIRING AT INDIAN SOLDIERS

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में एलओसी पर भारतीय सेना के गश्ती दल पर सीमा पार से गोलीबारी की गई, जिसका सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया.

Firing at Indian Army soldiers patrolling on LoC in Rajouri Jammu Kashmir
प्रतीकात्मक तस्वीर (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 8, 2025, 8:45 PM IST

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के केरी सेक्टर में शनिवार को भारतीय सेना के गश्ती दल पर नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार से गोलीबारी की गई, जिसका सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. अधिकारियों के मुताबिक, गोलीबारी में भारतीय सेना को कोई नुकसान या चोट नहीं पहुंची.

अधिकारियों ने ईटीवी भारत को बताया कि यह पता नहीं चल पाया है कि गोलीबारी पाकिस्तानी सेना की ओर से की गई या आतंकवादियों की ओर से. अधिकारी ने कहा, "मुस्तैद सैनिकों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की और कुछ देर तक गोलीबारी होती रही."

एलओसी जम्मू-कश्मीर के दो हिस्सों के बीच की विभाजन रेखा है और इस तरफ भारतीय सेना इसकी रक्षा करती है, जबकि पाकिस्तानी सेना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) की तरफ से एलओसी पर नियंत्रण करती है.

एलओसी पर, कई बार दोनों सेनाओं के बीच गोलीबारी में दोनों पक्षों के लोग हताहत हुए हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से हालात सामान्य हैं.

इससे पहले, जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में एलओसी पर सेना ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे 7 पाकिस्तानियों को ढेर कर दिया था. इन घुसपैठियों में पाकिस्तान के बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) के आतंकी भी शामिल थे. रिपोर्ट में कहा गया था कि भारतीय सेना ने 4-5 फरवरी की रात को एलओसी पर पाकिस्तानी घुसपैठियों के हमले को विफल कर दिया. इस दौरान सेना की कार्रवाई में 7 पाकिस्तानी घुसपैठिए मारे गए, जिनमें दो से तीन पाकिस्तान सेना के जवान भी शामिल थे.

यह भी पढ़ें-जम्मू कश्मीर : LOC पर सेना के साथ मुठभेड़, 7 पाकिस्तानी ढेर, BAT आतंकी भी शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details