जम्मू : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के केरी सेक्टर में शनिवार को भारतीय सेना के गश्ती दल पर नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार से गोलीबारी की गई, जिसका सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. अधिकारियों के मुताबिक, गोलीबारी में भारतीय सेना को कोई नुकसान या चोट नहीं पहुंची.
अधिकारियों ने ईटीवी भारत को बताया कि यह पता नहीं चल पाया है कि गोलीबारी पाकिस्तानी सेना की ओर से की गई या आतंकवादियों की ओर से. अधिकारी ने कहा, "मुस्तैद सैनिकों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की और कुछ देर तक गोलीबारी होती रही."
एलओसी जम्मू-कश्मीर के दो हिस्सों के बीच की विभाजन रेखा है और इस तरफ भारतीय सेना इसकी रक्षा करती है, जबकि पाकिस्तानी सेना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) की तरफ से एलओसी पर नियंत्रण करती है.