जमशेदपुरः शहर के बरमामाइंस थाना क्षेत्र में एक रबर गोदाम में आग लग गई है. आग इतनी भयावह थी कि दूर से ही आग की ऊंची लपटें देखी जा रही थी. आग लगने की सूचना मिलने पर स्थानीय थाना की पुलिस और दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पहुंची और आग बुझाने में जुट गई है. 6 दमकल की गाड़ी को आग पर काबू पाने में करीब साढ़े चार घंटे लग गए.
अगलगी की इस घटना को लेकर बरमामाइंस थाना प्रभारी आलोक दुबे ने बताया कि आग कैसे लगी इसका पता लगाया जा रहा है. फिलहाल इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.
शुक्रवार देर शाम बर्मामाइंस थाना क्षेत्र अंतर्गत लाल बाबा फाउंड्री के पास स्थित एक रबर गोदाम में आग लग गई, ये गोदाम बंद था, अचानक गोदाम से आग की लपटें देख क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल बन गया. धीरे-धीरे आसपास के लोग जमा वहां होने लगे. इसके बाद लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. घटना की जानकारी मिलने पर बर्मामाइंस थाना प्रभारी घटनास्थल पहुंचे और अग्निश्मन विभाग को इसकी जानकारी दी. मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाने ने सफल हुए.