पथानामथिट्टा:सबरीमाला तीर्थयात्रा मार्ग पर आज सुबह एक दुर्घटना हुई. हालांकि, इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. अट्टाथोडु में केएसआरटीसी की चलती बस में सुबह करीब 5:30 बजे अचानक आग लग गई. दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया. घटना के समय बस खाली थी.
एसआरटीसी की एक खाली बस तीर्थयात्रियों को लेने के लिए पम्पा से निलक्कल जा रही थी. जब वह अट्टाथोडु पहुंची तो ड्राइवर ने इससे धुआं निकले देखा. उससे तुरंत गाड़ी रोक दी. ड्राइवर और कंडक्टर ने आग बुझाने के लिए अग्निशमन यंत्रों का इस्तेमाल किया.
केएसआरटीसी की चलती बस में लगी आग (ETV Bharat Kerala Desk)
लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. दूसरे वाहनों में आए लोगों ने पुलिस और दमकल अधिकारियों को इसकी सूचना दी. तीन दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से यह हादसा हुआ. पिछले तीर्थयात्रा सीजन के दौरान भी तीन बसें इसी तरह आग की भेंट चढ़ गई थी. अग्निशमन विभाग का कहना है कि अगर बसों में तीर्थयात्री होते तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. वाहन को आंशिक क्षति पहुंची, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
बता दें कि केरल के प्रसिद्ध तीर्थस्थल सबरीमाला मंदिर में दर्शन के लिए हजारों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं. इस बार करीब 70,000 भक्तों को प्रतिदिन वर्चुअल बुकिंग और 10,000 को स्पॉट बुकिंग के माध्यम से दर्शन की अनुमति दी गई है.