छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

दुर्ग में केमिकल फैक्ट्री में लगी तबाही की आग, कंपनी के पास रहती है बस्ती में बड़ी आबादी - Fire in chemical factory - FIRE IN CHEMICAL FACTORY

दुर्ग में केमिकल बनाने वाली कंपनी में आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया है. दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. आग को काबू में करने की कोशिश जारी है.

Durg fire brigade team reached spot
दुर्ग में केमिकल बनाने वाली फैक्ट्री में लगी तबाही की आग

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 1, 2024, 8:26 PM IST

Updated : Apr 1, 2024, 11:05 PM IST

दुर्ग में केमिकल बनाने वाली फैक्ट्री में लगी तबाही की आग
दुर्ग में केमिकल बनाने वाली फैक्ट्री में लगी तबाही की आग
दुर्ग में केमिकल बनाने वाली फैक्ट्री में लगी तबाही की आग

दुर्ग: भिलाई के हथखोज इलाके में केमिकल फैक्ट्री में आज शाम आग लग गई. आग इतनी भीषण थी की पूरा इलाके काले धुएं के गुबार से ढंक गया. मौके पर दमकल की 8 से 10 गाड़ियां आग को काबू करने में जुटी हैं. केमिकल में लगी आग के चलते फायर ब्रिगेड की सारी कोशिशे नाकाम साबित हो रही हैं. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की और गाड़ियों को भी मौके पर बुलाया गया है. फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने के लिए जिला प्रशासन की टीम के अलावा बीएसपी से भी दमकल की टीम मौके पर पहुंची है. आग इतनी भयावह है कि दमकल की दस गाड़ियां भी नाकाम साबित हो रही हैं.

केमिकल फैक्ट्री में लगी आग: हैवी इंडस्ट्रियल एरिया में केमिकल बनाने वाली फैक्ट्री में आग कैसे लगी अभी ये पता नहीं चल पाया है. मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि फैक्ट्री में केमिकल की मदद से पेंट बनाने का काम किया जाता है. जिस जगह पर केमिकल फैक्ट्री है उसी जगह पर एक बड़ी बस्ती भी मौजूद है. लोगों को डर सता रहा है कि कहीं फैक्ट्री की आग बस्ती तक नहीं पहुंच जाए. आग बुझाने में दमकल विभाग की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. फैक्ट्री के भीतर रखे गैस सिलेंडरों में रह रहकर धमाके हो रहे हैं. धमाकों और आग की वजह से केमिकल फैक्ट्री में रह रहकर शोले और भड़क उठते हैं.

फैक्ट्री में कैमिकल से भरी एक ट्रक के बैक करने के दौरान कोई चीज टकराई और उसके बाद आग लग गई. केमिकल में आग लगने की वजह से चंद मिनटों में फैक्ट्री का बड़ा हिस्सा आग की चपेट में आ गया. आग को बुझाने की कोशिश जारी है. आग से फिलहाल कितना नुकसान हो चुका है अभी नहीं बताया जा सकता है. आग पर जल्दी काबू पाया जा सके ये हमारी पहली प्राथमिकता है. -हरीश पाटिल, CSP छावनी

कोमेन्द्र सोनकर,दुर्ग

कंपनी के पास है बड़ी बस्ती:जिस जगह पर आग लगी है वहां से थोड़ी दूरी में गरीबों की बड़ी बस्ती है. बस्ती में बड़ी संख्या में गरीब लोग रहते हैं. आग लगते ही इलाके में काला घना धुआं छा गया है. काले घने धुएं के चलते इलाके को लोगों को अब सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है. आग लगने की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस के जवान और अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं. सभी की कोशिश है कि आग को जल्द से जल्द काबू में किया जा सके. केमिकल में आग लगने के चलते आग लगातार बढ़ती ही जा रही है.

रायपुर रेलवे स्टेशन के स्टाल्स में लगी आग, वक्त रहते पाया गया काबू, वरना हो जाती अनहोनी - Arson incident in stalls of Raipur
सरगुजा के करजी गांव की अनोखी प्रथा, भक्त प्रहलाद बन अंगारों पर चलते हैं गांव के लोग, जानिए - Surguja Unique Tradition
भिलाई स्टील प्लांट में भीषण आग, कोक ओवन सीसीडी के अमोनिया स्ट्रिपिंग टावर में उठी आग की लपटें
Last Updated : Apr 1, 2024, 11:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details