दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मोहाली: फर्नीचर मार्केट में लगी भीषण आग, कई दुकानें जलकर हुई राख - fire broke out at furniture mkt - FIRE BROKE OUT AT FURNITURE MKT

Fire Breaks Out At Fur Mkt in Mohali: चंडीगढ़ में सेक्टर 53-54 के पास मोहाली के बलटाना की फर्नीचर मार्केट में भीषण आग लग गई. इससे लाखों का फर्नीचर जलकर खाक हो गया.

A terrible fire broke out in the furniture market in Baltana
मोहाली के बलटाना की फर्नीचर मार्केट में लगी भीषण आग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 27, 2024, 5:54 PM IST

चंडीगढ़:चंडीगढ़ के पास मोहाली के बलटाना इलाके में सोमवार दोपहर बलटाना के फर्नीचर मार्केट में आग लग गई. इसके कारण एक के बाद एक दुकानें आग की चपेट में आ गईं. आग लगने की वजह से काले धुएं का गहरा गुबार आसमान की ओर उठता हुआ देखा जा सकता था. जानकारी के मुताबिक, आग लगने से कई दुकानें जलकर राख हो गईं. कई दुकानों में लगी आग को बुझाने के लिए तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया. आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.

मोहाली के बलटाना की फर्नीचर मार्केट में लगी भीषण आग (ETV Bharat)

फायर ब्रिगेड की गाड़ियां सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की. बलटाना फर्नीचर मार्केट में जहां आग लगी, वहां से थोड़े ही कदम की दूरी पर पुलिस चौकी है और पास में ही सुखना से आने वाला पानी का नाला भी बह रहा है. यहां फर्नीचर की दुकानों के साथ-साथ कुछ कबाड़ की दुकानें भी हैं. पास में ही रिहायशी इलाका भी है. सौभाग्य से, आग में कोई घायल नहीं हुआ.

एक अग्निशमन अधिकारी ने कहा कि आग लगने के सही कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है. इस घटना में काफी आर्थिक नुकसान हुआ है. हालांकि, नुकसान कितना हुआ है इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है.

पढ़ें:दिल्ली बेबी केयर सेंटर हादसा मामले की जांच तेज, अस्पताल में क्राइम और फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details