खंडवा.मध्य प्रदेश के खंडवा में मशाल जुलूस के समापन के दौरान हादसा हो गया. गुरुवार रात आतंकी घटना की बरसी पर मशाल जुलूस निकाला गया था, वहीं समापन के दौरान मशालों को बुझाते समय अचानक आग भड़क गई, जिसमें 30 से अधिक लोग झुलस गए. इसमें से 12 लोग ज्यादा झुलसे हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता कि अचानक आग भड़कने से लोग संभल नहीं पाए और कई उसकी चपेट में आ गए. वहीं जुलूस में भगदड़ भी मच गई, जिसमें महिलाएं और बच्चे सड़क पर गिर पड़े.
आतंकी घटना की बरसी पर थी श्रद्धांजलि सभा
दरअसल, शहर में राष्ट्रभक्त वीर युवा मंच ने 2010 में हुए 28/11 के आतंकी हमले की बरसी पर ये आयोजन किया था. इस आतंकी हमले में शहीद सिपाही, अधिवक्ता और बैंककर्मी को श्रद्धांजलि देने के लिए मशाल जुलूस का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में हैदराबाद विधायक टाइगर राजा और सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता नाजिया इलाही खान भी शामिल हुए थे. कार्यक्रम में शहीदों के परिवार का सम्मान किया गया और श्रद्धांजलि सभा के सामपन के बाद विशाल मशाल जुलूस निकाला गया, जिसमें शहीदों के परिवार के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे और युवा जुलूस में शामिल थे.