ठाणे :महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोंबिवली में गुरुवार को एक कैमिकल फैक्ट्री के बॉयलर में विस्फोट हो जाने से आग लग गई. हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई और 64 लोग घायल हो गए. बताया जाता है कि घटना डोंबिवली एमआईडीसी क्षेत्र के फेज-दो स्थित एक कैमिकल फैक्ट्री में हुई. आग लगाने से धमाके के बाद भीषण आग लग गई. हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शोक जताया है.
राष्ट्रपति ने एक्स में अपनी पोस्ट पर कहा, 'महाराष्ट्र के ठाणे जिले में रसायन फैक्ट्री में बॉयलर फटने से हुई आग दुर्घटना में अनेक लोगों की मृत्यु का समाचार बहुत दुखद है. मैं शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त करती हूं और घायल हुए सभी लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं,'
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घटनास्थल का दौरा किया. उन्होंने घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाखर रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की. साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा है कि घायलों के इलाज का खर्च राज्य सरकार उठाएगी. शिंदे ने इस हादसे के पीड़ितों को एक हफ्ते के अंदर मुआवजा देने का आदेश दिया है. उन्होंने बताया कि डोंबिवली एमआईडीसी क्षेत्र में खतरनाक रासायनिक कंपनियों को शहर से बाहर स्थानांतरित करने के संबंध में निश्चित रूप से सरकारी स्तर पर निर्णय लिया जाएगा. हादसे में घायल लोगों का एम्स और नेप्च्यून निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है. हादसे में मरने वाले लोगों के नाम का भी अभी पता नहीं चल पाया है.