दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेजस्वी सूर्या पर फर्जी खबर फैलाने का आरोप, BJP सांसद के खिलाफ केस दर्ज

किसान की आत्महत्या की झूठी खबर पोस्ट करने पर सांसद तेजस्वी सूर्या के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है.

MP Tejaswi Surya
तेजस्वी सूर्या, सांसद बीजेपी (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 8, 2024, 6:30 PM IST

हावेरी/हुबली: भारतीय जनता पार्टी के सांसद तेजस्वी सूर्या के खिलाफ फर्जी खबर फैलाने के आरोप में केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि, बीजेपी नेता सूर्या और अन्य के खिलाफ एक किसान की आत्महत्या के मामले को वक्फ बोर्ड के साथ भूमि विवाद से जोड़कर झूठी खबर फैलाने का आरोप है. हावेरी साइबर क्राइम स्टेशन में तेजस्वी सूर्या के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने कहा कि खबर देने वाले दो मीडिया हाउस के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गई है.

सांसद तेजस्वी सूर्या के खिलाफ मामला
सांसद तेजस्वी सूर्या ने एक्स अकाउंट पर मीडिया रिपोर्ट पोस्ट की थी कि किसान रुद्रप्पा ने वक्फ बोर्ड द्वारा उसकी जमीन अधिगृहित किए जाने के बारे में जानकारी मिलने के बाद कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. वहीं,हावेरी जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि, वक्फ बोर्ड द्वारा जमीन अधिगृहित किए जाने के कारण किसान रूद्रप्पा ने आत्महत्या नहीं कि, बल्कि रुद्रप्पा ने कर्ज के कारण खुदकुशी की. हावेरी एसपी ने कहा कि जमीन को वक्फ में बदले जाने के कारण रुद्रप्पा द्वारा आत्महत्या करने का कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है.

सांसद तेजस्वी सूर्या की प्रतिक्रिया
अपने खिलाफ एफआईआर दर्ज होने पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा कि,कल जब जेपीसी आई थी, तब उन्हें हावेरी के एक किसान की रिपोर्ट मिली थी. मीडिया में भी ऐसी खबरें आई थीं कि किसान ने इसलिए आत्महत्या की क्योंकि उसकी जमीन वक्फ में बदल दी गई थी. किसान के परिवार ने मीडिया से बात भी की थी और उसका प्रसारण भी हुआ था. उन्होंने कहा कि, एक वेब ने यह खबर प्रकाशित की थी.

उन्होंने आगे कहा कि, यह मीडिया द्वारा लिखी गई कोई कल्पना नहीं है. किसान के परिवार ने आकर अपील की और बाद में मीडिया ने इस बारे में लिखा. उन्होंने कहा कि, किसानों ने मीडिया से जो बात की, वह कैमरों में रिकॉर्ड हो गई. कल शाम को कार्यक्रम में इसका प्रसारण भी हुआ. उन्होंने आरोप लगाया कि, इसके पीछे मामले को दबाने की साजिश है.,"

वक्फ के खिलाफ तेजस्वी सूर्या की नाराजगी
सांसद तेजस्वी सूर्या ने नाराजगी जताते हुए आरोप लगाया है कि राज्य में कांग्रेस सरकार द्वारा समर्थित वक्फ चरम सीमा पर पहुंच गया है.हावेरी जिले के शिगगांव तालुका के ताड़ासा गांव में बोलते हुए उन्होंने पूछा, "सरकार क्या हासिल करने जा रही है? हावेरी के किसान संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष के सामने रो रहे थे. सूर्या ने कहा कि, उन्होंने (किसान) आत्महत्या इसलिए की क्योंकि उनके बेटे के नाम पर 4 एकड़ जमीन आरटीसी में वक्फ के रूप में दर्ज की गई थी. रिपोर्ट खुद मीडिया ने प्रकाशित की, मैंने इसे सोशल मीडिया पर डाला, सरकार को जगाने के लिए कहा, लेकिन सरकार ने मेरी आवाज दबाने के लिए मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी है."

ये भी पढ़ें:कांग्रेस और अघाड़ी के लोग देश को पीछे धकेलने का कोई मौका नहीं छोड़ते : पीएम मोदी

ABOUT THE AUTHOR

...view details