लुधियाना: आप सांसद राघव चड्ढा के खिलाफ यूट्यूब चैनल द्वारा वीडियो दिखाए जाने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. इस संबंध में बीती रात शिमलापुरी थाने में विकास पराशर की शिकायत पर यूट्यूब चैनल कैपिटल टीवी के खिलाफ आईपीसी की धारा 153ए, 459, 505 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 की धारा 66 के तहत मामला दर्ज किया गया है.बता दें कि शिकायतकर्ता विकास के पिता अशोक पप्पी लुधियाना लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हैं.
YouTube चैनल पर FIR: राघव राघव चड्ढा पर दिखाया वीडियो, केस दर्ज - FIR against Capital TV in Pb - FIR AGAINST CAPITAL TV IN PB
FIR against YT Channel: आप सांसद राघव चड्ढा के खिलाफ वीडियो दिखाए जाने पर यूट्यूब चैनल 'कैपिटल टीवी' के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इस संबंध में लुधियाना लोकसभा सीट से आप उम्मीदवार अशोक पप्पी पराशर के बेटे विकास पराशर ने एफआईआर दर्ज कराई है.
Published : Apr 29, 2024, 7:10 PM IST
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि निजी टीवी ने कुछ ऐसा कंटेंट दिखाया है जो नियमों के खिलाफ है. एफआईआर में कैपिटल टीवी पर गलत वीडियो पोस्ट कर सामाजिक शांति भंग करने का आरोप लगाया गया है. साथ ही चैनल द्वारा प्रसारित सामग्री से देश में दो समुदायों के बीच टकराव बढ़ सकता है. शिकायत के मुताबिक इस वीडियो दो पक्षों के बीच नुकसान पहुंचा सकता है. वीडियो में दिखाया गया है कि पंजाब के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा आंखों के इलाज के लिए इंग्लैंड गए हैं और वे पंजाब के युवाओं को सफेद नशे की ओर धकेल रहे हैं. साथ ही इस वीडियो में आम आदमी पार्टी के नेताओं पर पैसे लेकर टिकट बेचने का भी आरोप लगाया गया है. एफआईआर की कॉपी में वीडियो को लेकर की गई शिकायत का यूआरएल नंबर भी लिखा है.