बिजनौर:शुक्रवार को कोचिंग सेंटर में पढ़ाने गई एक महिला टीचर को एक तरफा मोहब्बत के कारण छात्र ने गोली मार दी थी. शनिवार को इलाज के दौरान टीचर की मौत हो गयी. पुलिस आरोपी छात्र को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
छात्र ने एक तरफा मोहब्बत के चलते गोली मारी थी (फोटो क्रेडिट: ईटीवी भारत) शुक्रवार को गोली लगने के कारण महिला शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गई थी. उनको आनन-फानन बिजनौर जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. फिर शिक्षिका की गंभीर हालत होने के कारण शुक्रवार को ही हायर सेंटर मेरठ रेफर किया गया था. शनिवार देर शाम करीब 8 बजे मेरठ अस्पताल में लेडी टीचर की इलाज के दौरान मौत हो गयी.
इंकार करने पर प्रशांत ने कोमल को गोली मारी थी. (फोटो क्रेडिट: ईटीवी भारत) थाना कोतवाली शहर के बुखारा कॉलोनी में संचालित हो रही एक-एक कोचिंग इंस्टिट्यूट में पढ़ा रही शिक्षिका को वहीं के छात्र प्रशांत ने शुक्रवार को गोली मार दी थी. शिक्षिका कोमल गंभीर रूप से घायल हो गई थी. शिक्षिका की साथी रेनू ने बताया कि वह जब क्लास में पढ़ा रही थी तो अचानक से उसे तेज आवाज सुनाई दी. जब वह भाग कर गई तो उसने देखा कि कोमल को गोली लगी है. वह जमीन पर पड़ी थी.
लोगों की मदद से कोमल को जिला अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया गया. आरोपी छात्र एक तरफा शिक्षिका से प्यार करता था. उसके इनकार करने पर प्रशांत ने कोमल को गोली मारी थी. वारदात को लेकर एसपी सिटी संजीव वाजपेई ने कल मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी. कल ही आरोपी प्रशांत को गिरफ्तार कर लिया गया था.
ये भी पढ़ें- सेना की खुफिया जानकारी पाकिस्तान को भेजने वाला ISI एजेंट खलीलाबाद रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार, UP ATS की बड़ी कार्रवाई