बेंगलुरु: कर्नाटक में बेंगलुरु के राजाजीनगर में स्थित एक इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम में मंगलवार रात आग लगने से एक युवती की मौत हो गई. मरने वाली युवती का नाम प्रिया है. युवती के माता-पिता ने बताया कि, मंगलवार को उनकी बेटी का जन्मदिन था और उन्होंने जश्न मनाने के लिए उसके लिए नए कपड़े और केक खरीदे थे.
वहीं, पिता ने आशंका जताई कि, जिस वक्त शोरूम में आग लगी वहां, 20 अन्य कर्मचारी भी काम कर रहे थे. उन्होंने सवाल किया कि, ऐसा कैसे हो सकता है कि, उन 20 लोगों में से अकेली उनकी बेटी की जलने से मौत हो गई. उन्होंने आरोप लगाया कि, घटना के बाद से कंपनी की तरफ उनकी बेटी को कोई भी देखने के लिए नहीं पहुंचा और न ही किसी ने अब तक फोन ही किया. उन्हें किसी ने फोन करके बताया कि, बाइक शोरूम में आग लग गई है, जहां उनकी बेटी काम करती थी.