फतेहाबाद: शुक्रवार की रात जाखल मंडी में किसानों ने जमकर हंगामा किया. दरअसल बीजेपी की तरफ से जाखल मंडी में हनुमान चालीसा का पाठ रखा गया था. इसमें सिरसा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अशोक तंवर और राज्यसभा सांसद सुभाष बराला मौजूद रहें. हनुमान चालीसा पाठ खत्म होने के बाद किसानों ने जमकर हंगामा किया और अशोक तंवर को काले झंडे दिखाए. इतना ही नहीं किसानों ने बीजेपी नेता के काफिले की कार पर डंडे भी बरसाए.
फतेहाबाद में किसानों का प्रदर्शन: किसानों को जब बीजेपी के कार्यक्रम की सूचना मिली, तो वो बड़ी संख्या में राज्यसभा सांसद सुभाष बराला और सिरसा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अशोक तंवर का विरोध करने पहुंच गए. हनुमान चालीसा का पाठ खत्म होने के बाद जैसे ही सुभाष बराला और अशोक तंवर अपनी गाड़ियों में बैठकर जाने लगे, तो किसानों ने जमकर नारेबाजी की.
बीजेपी नेताओं के काफिले की गाड़ी पर मारे डंडे: जब दोनों नेता गाड़ी में बैठकर जा रहे थे, तो किसानों ने उनकी गाड़ी पर डंडे भी बरसाए. किसानों का ये विरोध पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति एवं भारतीय किसान यूनियन एकता के बैनर तले था. कार्यक्रम स्थल के बाहर मौजूद किसान नेता जग्गी महल ने कहा कि आचार संहिता का उल्लंघन कर बीजेपी की तरफ से धार्मिक प्रोग्राम किया जा रहा है. जब पता है कि जाखल में भाजपा के लिए वोट मांगने से दंगे भड़क सकते हैं. इसके बावजूद कार्यक्रम करवा रहे हैं. ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.