हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

फतेहाबाद में बीजेपी उम्मीदवार अशोक तंवर का विरोध, 400 पार के नारे से भड़के किसान, कारों पर लाठी-डंडे बरसाए - Farmers Protest in Fatehabad - FARMERS PROTEST IN FATEHABAD

Farmers Protest in Fatehabad: फतेहाबाद के जाखल मंडी में किसानों ने सिरसा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अशोक तंवर का विरोध किया. किसानों ने उनकी कार पर डंडे भी बरसाए.

Farmers Protest in Fatehabad
Farmers Protest in Fatehabad (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 18, 2024, 11:11 AM IST

Updated : May 18, 2024, 1:11 PM IST

फतेहाबाद में बीजेपी उम्मीदवार अशोक तंवर का विरोध, 400 पार के नारे से भड़के किसान (Etv Bharat)

फतेहाबाद: शुक्रवार की रात जाखल मंडी में किसानों ने जमकर हंगामा किया. दरअसल बीजेपी की तरफ से जाखल मंडी में हनुमान चालीसा का पाठ रखा गया था. इसमें सिरसा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अशोक तंवर और राज्यसभा सांसद सुभाष बराला मौजूद रहें. हनुमान चालीसा पाठ खत्म होने के बाद किसानों ने जमकर हंगामा किया और अशोक तंवर को काले झंडे दिखाए. इतना ही नहीं किसानों ने बीजेपी नेता के काफिले की कार पर डंडे भी बरसाए.

फतेहाबाद में किसानों का प्रदर्शन: किसानों को जब बीजेपी के कार्यक्रम की सूचना मिली, तो वो बड़ी संख्या में राज्यसभा सांसद सुभाष बराला और सिरसा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अशोक तंवर का विरोध करने पहुंच गए. हनुमान चालीसा का पाठ खत्म होने के बाद जैसे ही सुभाष बराला और अशोक तंवर अपनी गाड़ियों में बैठकर जाने लगे, तो किसानों ने जमकर नारेबाजी की.

बीजेपी नेताओं के काफिले की गाड़ी पर मारे डंडे: जब दोनों नेता गाड़ी में बैठकर जा रहे थे, तो किसानों ने उनकी गाड़ी पर डंडे भी बरसाए. किसानों का ये विरोध पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति एवं भारतीय किसान यूनियन एकता के बैनर तले था. कार्यक्रम स्थल के बाहर मौजूद किसान नेता जग्गी महल ने कहा कि आचार संहिता का उल्लंघन कर बीजेपी की तरफ से धार्मिक प्रोग्राम किया जा रहा है. जब पता है कि जाखल में भाजपा के लिए वोट मांगने से दंगे भड़क सकते हैं. इसके बावजूद कार्यक्रम करवा रहे हैं. ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

400 पार का नारा लगाने से भड़के किसान: बताया गया है कि कार्यक्रम में बीजेपी के नेताओं ने अबकी बार 400 पर का नारा लगाया. जिसके बाद किसान भड़क गए. वहीं कुछ किसान नेता ये भी कहते नजर आए कि अगर कोई व्यक्ति या नेता इस हनुमान चालीसा के पाठ में माथा टेकने आया है, तो इसका विरोध ना किया जाए. अगर नेता वोट मांगते हैं, तो उनका विरोध किया जाए. किसानों का आरोप है कि भाजपा नेताओं के काफिले की गाड़ी ने एक किसान को कुचलना का प्रयास भी किया. जिसमें किसान को चोट लगी है. इसी वजह से गुस्साए किसानों ने प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें- बीजेपी कैंडिडेट के काफिले पर हमला...किसानों ने गाड़ियों पर मारे डंडे...विरोध देख मौके से भागे - Lok sabha Election 2024

ये भी पढ़ें- नैना चौटाला के काफिले पर हमले में एक गिरफ्तार, 15 पर FIR, कई गांव के लोगों ने की पंचायत, दुष्यंत चौटाला से मुलाकात करेंगे ग्रामीण - villagers panchayat in Jind

Last Updated : May 18, 2024, 1:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details