उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

नोएडा में किसान आंदोलन ; CM योगी के निर्देश पर 5 सदस्यीय कमेटी बनी, एक महीने में शासन को सौंपेगी रिपोर्ट

Farmers Movement in UP : किसान 10% भूखंड आवंटन व 2013 का भूमि अधिग्रहण कानून लागू करने की मांग पर अड़े हुए हैं.

Etv Bharat
नोएडा में किसान आंदोलन (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 20 hours ago

Updated : 16 hours ago

लखनऊ : गौतम बुद्ध नगर में नोएडा के किसान लगातार अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गौतम बुद्ध नगर में नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में आंदोलनरत किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए एक समिति का गठन किया गया है. समिति किसानों से बातचीत के आधार पर अपनी रिपोर्ट एक महीने के भीतर शासन को सौंपेगी.

किसानों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया गया है. कमेटी में प्रमुख सचिव अवस्थापना औद्योगिक विकास अनिल कुमार सागर को अध्यक्ष का पद दिया गया है. साथ ही विशेष सचिव अवस्थाना औद्योगिक विकास पीयूष वर्मा, एसीईओ नोएडा संजय खत्री, एसीईओ ग्रेटर नोएडा सौम्य श्रीवास्तव, एसीईओ वाईईआईडीए कपिल सिंह को सदस्य नामित किया गया है. नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा के किसानों की प्रमुख समस्याओं पर विचार करने के बाद समिति एक महीने में रिपोर्ट व अनुशंसा शासन को प्रस्तुत करेगी.

पांच सदस्यीय कमेटी के सदस्य. (Photo Credit : ETV Bharat)

गौतम बुद्ध नगर के नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा के किसान पिछले नवंबर माह से लगातार अलग-अलग स्थानों पर धरना दे रहे थे. किसान अपनी प्रमुख मांगों 10% भूखंड आवंटन व 2013 का भूमि अधिग्रहण कानून लागू करने की मांग पर अड़े हुए हैं.

किसानों ने चेतावनी भी दी थी कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वह दिल्ली कूच करेंगे. किसानों के आंदोलन तथा उनकी समस्याओं को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. इसके लिए औद्योगिक अनुभाग के सचिव ने आदेश जारी किया है.

यह भी पढ़ें : कृषि कानून के खिलाफ किसानों को प्रयागराज में इकट्ठा करेगा राष्ट्रीय किसान मंच

यह भी पढ़ें : बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत की बढ़ी मुश्किलें, बुलंदशहर एमपी एमएलए कोर्ट ने किया तलब, 25 अक्टूबर को सुनवाई - Case Filed Against Kangana Ranaut

Last Updated : 16 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details