हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

यूपी के मेरठ में रेड से उड़ गए फरीदाबाद पुलिस के होश, अवैध हथियार फैक्ट्री का हुआ खुलासा - Arms Factory Busted in Meerut - ARMS FACTORY BUSTED IN MEERUT

Faridabad police busted illegal arms factory in Meerut of UP : हरियाणा की फरीदाबाद पुलिस ने यूपी के मेरठ में रेड मारते हुए अवैध हथियार की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस दौरान हथियार और हथियार बनाने के सामान के साथ 4 लोगों को अरेस्ट भी किया है. पुलिस पहले ही इस मामले में 6 आरोपियों को अरेस्ट कर चुकी है जो दिल्ली-एनसीआर(Delhi-NCR) में हथियारों की सप्लाई किया करते थे.

Faridabad police busted illegal arms factory in Meerut of UP
अवैध हथियार फैक्ट्री का हुआ खुलासा

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 14, 2024, 8:33 PM IST

फरीदाबाद / मेरठ : हरियाणा की फरीदाबाद पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में हथियारों की सप्लाई करने वाले रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए यूपी के मेरठ में अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाले 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस पूरे मामले में 6 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

गिरफ्तारी से मिली हथियार फैक्ट्री के बारे में जानकारी

पुलिस के प्रवक्ता सूबे सिंह ने पूरी कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में साजिद, शबनम, फरमान, तैयब शामिल है. आरोपी शबनम ,फरमान और साजिद यूपी के मेरठ के रहने वाले हैं, जबकि तैयब मुजफ्फरनगर का रहने वाला है. हाल ही में फरीदाबाद क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने सूरजकुंड थाने के ग्रीनफिल्ड एरिया में 4 आरोपियों को अवैध हथियारों के साथ अरेस्ट किया था. पुलिस ने उनके कब्जे से 6 अवैध हथियार और 40 कारतूस भी बरामद किया था. इसके बाद पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने कड़ी पूछताछ की और जानकारी के आधार पर आरोपी इरशाद को बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से 1 पिस्टल और 2 खाली मैग्जीन भी बरामद की गई.

ये भी पढ़ें :अपराध की दुनिया में जाने से रोका, कलयुगी बेटे ने कर डाला मां का मर्डर

यूपी के मेरठ में हथियार बनाने वाली फैक्ट्री पर रेड

पुलिस रिमांड के दौरान उसने अपने साथी मुकेश के बारे में पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने इसके बाद मुकेश को भी बल्लभगढ़ से 1 पिस्टल, 1 मैगजीन और 2 जिंदा कारतूस के साथ पकड़ लिया. दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले किसी शख्स से हथियार की खरीदी करते थे और दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई किया करते थे. क्राइम ब्रांच की टीम ने इसके बाद मिली जानकारी के मुताबिक मेरठ में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारा और 4 आरोपियों को हथियार बनाने के सामान के साथ अरेस्ट कर लिया. इस दौरान आरोपियों के पास से पुलिस ने 11 अवैध हथियार, 7 मैगज़ीन, 1 कार, 1 मोटरसाइकिल भी बरामद की है. पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है और मामले में आगे की कार्रवाई अभी जारी है. पुलिस का दावा है कि अभी इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती है.

ये भी पढ़ें :अंडा करी बनाने से मना करने पर हैवानियत, लिव इन पार्टनर का हथौड़े से पीटकर मर्डर

ये भी पढ़ें :थप्पड़ मारने पर दामाद का ख़तरनाक बदला, ससुर का पीट-पीटकर कर डाला मर्डर

ABOUT THE AUTHOR

...view details