अयोध्या: राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान अयोध्या की साथ सजा के लिए भक्ति पथ और राम पथ पर 50 लाख रुपये से अधिक कीमत की 3800 बैम्बू और 36 गोबो प्रोजेक्टर लाइटें लगाई गईं थीं. इन सबकी चोरी हो गई है. अयोध्या के सबसे संवेदनशील और सुरक्षित स्थान पर यह चोरी हुई है. जबकि जहां पर सुरक्षा बलों की हमेशा तैनाती रहती है. फिर भी इन फैंसी लाइटों की चोरी की किसी को भनक तक नहीं लगी. वहीं इस मामले में प्रशासन का मानना है कि इतनी बड़ी संख्या में लाइटें चोरी हो जाएं, यह संभव नहीं है. इसकी जांच कराई जाएगी.
योगी सरकार की ओर से अयोध्या को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने की योजना के तहत मठ-मंदिर और प्रमुख सड़कों के किनारे आकर्षक लाइटें लगाई गई थीं. पर्यटक स्थलों की इस खूबसूरती पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. अब पुलिस चोरों की तलाश में जुड़ गई है
अयोध्या विकास प्राधिकरण ने यश इंटरप्राइजेज और कृष्णा ऑटोमोबाइल को रामपथ व भक्ति पथ पर लाइटें लगाए जाने का ठेका दिया था. जिसके तहत नया घाट, हनुमान गढ़ी और टेढ़ी बाजार पर लगभग 6400 बैम्बू और 96 गोबो प्रोजेक्टर लाइट लगाई गई थी.