उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

हल्द्वानी हिंसा: पिता-पुत्र की मौत से सदमे में गफूर बस्ती का ये परिवार, सताने लगी रोजी-रोटी की चिंता - हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा

Haldwani Violence हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा में कई लोगों ने अपनों को खोया है. कई परिवारों के एकमात्र कमाने वाले की मौत हो गई. जिससे पीड़ित परिवारों के आगे रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. पीड़ित परिवार शासन-प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 27, 2024, 8:37 AM IST

Updated : Feb 27, 2024, 12:14 PM IST

पिता-पुत्र की मौत से सदमे में परिवार

देहरादून (उत्तराखंड):बनभूलपुरा की गफूर बस्ती का एक परिवार ऐसा भी है, जिसने हिंसा में अपने दो सदस्यों को खो दिया. पिता और पुत्र की मौत से परिजन सदमे में है. इतने दिनों बाद भी वह इस बात को नहीं समझ पा रहे हैं कि आखिरकार हिंसा में उनके परिवार के दो सदस्यों को क्यों मार दिया गया.हालांकि अब तक उन्हें इन सवालों का जवाब नहीं मिला है और ना ही वो इस बात को समझ पा रहे हैं कि अब आगे उनकी रोजी रोटी कैसे चलेगी.

हिंसा में पिता पुत्र की मौत:बनभूलपुरा क्षेत्र की गफूर बस्ती में मोहम्मद जाहिद और उसके बेटे अनस की मौत से हर कोई हैरान है.दरअसल हल्द्वानी हिंसा के दौरान जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई थी, उनमें यह दोनों पिता-पुत्र भी शामिल हैं.घटना के बाद से ही परिवार के लोग सदमे हैं और उस काली रात को याद कर सहम जाते हैं. जिसमें उन्होंने अपना सब कुछ खो दिया. मोहम्मद जाहिद 43 साल के थे और मजदूरी कर अपने घर का भरण पोषण करते थे.मोहम्मद जाहिद हर दिन कमाकर लाते, तब जाकर परिवार को रोज रात की रोटी मिल पाती.

उपद्रवियों ने थाने को किया आग के हवाले:उनका बेटा अनस भी पढ़ाई के साथ अपने पिता की मदद करता था, अनस मात्र 18 साल का ही था.बनभूलपुरा के गफूर बस्ती में रहने वाला यह परिवार 8 फरवरी की वह रात कभी नहीं भूल पाएगा, जिसने उसकी जिंदगी बदल दी. दरअसल, नगर निगम और पुलिस की टीम उस दिन शाम को "मलिक का बगीचा" क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची थी. गफूर बस्ती से यह पूरी घटना काफी दूरी पर हो रही थी. इस क्षेत्र में सब कुछ सामान्य चल रहा था, लेकिन घटना के बाद उपद्रवियों ने मलिक का बगीचा क्षेत्र से निकलकर बनभूलपूरा के थाने की तरफ बढ़े. उपद्रवियों ने यहां थाने को घेर लिया और उसे आग लगा दी.

दूध लेने गया था मोहम्मद जाहिद :करीब 15 से 20 मिनट तक उपद्रवियों का आतंक यहां पर बढ़ता चला गया और कई हताहत हो गए. मोहम्मद जाहिद के परिजन बताते हैं कि उस दिन मोहम्मद जाहिद रोज की तरह मजदूरी करके वापस लौटा था और घर आने के बाद वह बच्चों के लिए पास की एक दुकान में दूध लेने के लिए जा रहा था. इस बीच क्षेत्र में गोलीबारी की आवाज आने लगी. पिता को देखने के लिए उसका पुत्र अनस भी दुकान की तरफ आगे बढ़ने लगा.

गोली की आवाज सुनकर बेटे भी पिता के पीछे गया:इस दौरान गोलियों की आवाज आती रही. परिवार के लोग कहते हैं कि इस घटना में पहले मोहम्मद जाहिद के गोली लगी और वह मौके पर ही गिर गया, जाहिद के बेटे अनस ने अपने पिता को बचाने के लिए उसकी तरफ रुख किया तो वह भी इस गोलीबारी का निशान बन गया. मोहम्मद जाहिद के परिवार में उसका एक बेटा, बेटी और पत्नी भी हैं. जो अब उस घटना के बारे में बात भी नहीं करना चाहते. परिवार का एक बेटा पहले ही अपनी जान गंवा चुका है और रोजी-रोटी कमाने वाला पति भी इस दुनिया में नहीं है.

क्या कह रहे पीड़ित:जाहिद की बहन गुड्डू कहती है कि उस दिन उनके क्षेत्र में सब कुछ सामान्य था और यह सब घटना गफूर बस्ती से काफी दूर मलिक के बगीचे में हो रही थी. लेकिन वहां से लोग आक्रोशित होकर थाने की तरफ बढ़े और यह घटना गफूर बस्ती तक पहुंच गई. उन्होंने कहा कि पहले उन्होंने केवल जेसीबी और सरकारी कर्मचारियों को मलिक के बगीचे की तरफ जाते हुए देखे थे. लेकिन गफूर बस्ती में सब कुछ सामान्य था.

पीड़ित परिवार ने न्याय की लगाई गुहार:परिवार के लोग कहते हैं कि इस घटना के बाद उनके परिवार के दो लोग उन्होंने खो दिए. घटना के बाद प्रशासन के लोग भी उनके घर पर आए और शांति व्यवस्था बनाने की बात कह कर चले गए. लेकिन किसी ने भी मुआवजा देने या परिवार की रोजी-रोटी अब कैसे चलेगी इस पर कोई बात नहीं की. वह कहते हैं कि वह बस इतना चाहते हैं कि उन्हें न्याय मिलना चाहिए और जिसने भी गलत किया है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 27, 2024, 12:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details