उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

कैसरगंज से ब्रजभूषण शरण सिंह का टिकट कटा! सर्वेश पाठक को प्रत्याशी बनाने की सूची वायरल, डीजीपी से शिकायत - KAISERGANJ BJP LIST - KAISERGANJ BJP LIST

अमेठी-रायबरेली में कांग्रेस प्रत्याशी की फर्जी सूची वायरल होने के बाद कैसरगंज सीट से भी ब्रजभूषण शरण सिंह का टिकट काट बीजेपी के वरिष्ठ नेता सर्वेश पाठक को प्रत्याशी बनाने की सूची सामने आ गई. इसे फर्जी बताते हुए कार्रवाई की मांग की गई है.

ि्े
ि्प

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 2, 2024, 6:33 AM IST

Updated : May 2, 2024, 11:09 AM IST

लखनऊ :कैसरगंज से भाजपा ने ब्रजभूषण शरण सिंह का टिकट काटकर भाजपा के वरिष्ठ नेता सर्वेश पाठक को उम्मीदवार बना दिया है. इस तरह की फर्जी सूची सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इसके बाद सर्वेश पाठक ने इसकी शिकायत लखनऊ पुलिस कमिश्नर और डीजीपी से की है. उन्होंने सूची को फर्जी करार देते हुए वायरल करने वालों पर कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने डीजीपी को इस संबंध में पत्र भी लिखा है.

अमेठी, रायबरेली और कैसरगंज लोकसभा सीट पर 3 मई से नामांकन शुरू होना है. अब तक यहां कई दलों ने अपने-अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं. गोंडा के कैसरगंज सीट पर ब्रजभूषण शरण सिंह के टिकट को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. इस बीच बुधवार को कैसरगंज सीट को लेकर एक सूची वायरल हो गई.

इसमें ब्रजभूषण शरण सिंह का टिकट काटकर सर्वेश पाठक को उम्मीदवार बनाए जाने की बात कही गई थी. इसके बाद ब्रजभूषण खेमे में खलबली मच गई. ब्रजभूषण और सर्वेश पाठक ने बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से इस बारे में बात की तो पता चला कि यह फर्जी है. फर्जी लिस्ट को लेकर सर्वेश पाठक ने लखनऊ पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर और डीजीपी प्रशांत कुमार से इसकी शिकायत की है.

सर्वेश पाठक के मुताबिक वह मूल रूप से गोंडा के रहने वाले हैं. भाजपा के भारतीय श्रमिक कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव हैं. वह देश में मजदूर-कामगारों के उत्थान के जगह-जगह कार्यक्रम कर लोगों को जागरूक करते हैं. कामगारों को सरकार से सहयोग दिलाकर उनकी समस्या का समाधान कराते हैं. उन्होंने बताया कि वो मौजूदा समय मुंबई में हैं. इस दौरान उन्हें पता चला कि सोशल मीडिया में एक लिस्ट वायरल हो रही है. इसमें उन्हें गोंडा का लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने की बात कही गई है. उन्होंने पहले लखनऊ पुलिस कमिश्नर को शिकायती पत्र मेल किया. उसके बाद डीजीपी प्रशांत कुमार से बातचीत कर इसकी शिकायत की है.

इससे पहले मंगलवार को अमेठी व रायबरेली सीट को लेकर कांग्रेस की सूची वायरल हुई थी. कांग्रेस के मीडिया इंफार्मेशन ग्रुप में भी इस लिस्ट को डाल दिया गया और कुछ देर बाद इसे डिलीट करके इसे गलत बताते हुए माफी भी मांग ली गई थी. इस फर्जी सूची में अमेठी से राहुल गांधी और रायबरेली से प्रियंका गांधी के नाम थे.

48 घंटे का वक्त बचा, प्रत्याशी घोषित नहीं :कैसरगंज सीट से नामांकन में अब महज 48 घंटे शेष है. इसके बावजूद भाजपा ने अभी तक यहां से प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. यहां पर हर गली में प्रत्याशियों के नामों को लेकर कयासबाजी का दौर चल रहा है. पूरे देश में कैसरगंज सीट चर्चाओं में है. यहां अभी सपा और बसपा ने भी अपने पत्ते नहीं खोले है. आशंका है कि जल्द ही यहां से भाजपा प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर सकती है.

यह भी पढ़ें :मेनका की 5 साल में बढ़ी 43 करोड़ संपत्ति, बैंक खातों में 16 करोड़ से ज्यादा जमा, नहीं है अपना वाहन

Last Updated : May 2, 2024, 11:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details