चंडीगढ़ :करीब एक घंटे तक डाउन रहने के बाद फेसबुक की सर्विस वापस चालू हो गई है. वहीं इंस्टाग्राम की सर्विस भी करीब डेढ़ घंटे डाउन रहने के बाद शुरू हो गई . लेकिन करीब एक घंटे तक फेसबुक की सर्विस प्रभावित रही जिससे यूज़र्स को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा और लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर अपने-अपने अंदाज़ में शिकायतें की.
फेसबुक, इंस्टाग्राम सर्विस हुई चालू : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मेटा के फेसबुक और इंस्टाग्राम की सर्विस अचानक से मंगलवार रात 8.55 के आसपास डाउन पड़ गई. लोगों ने फेसबुक और इंस्टाग्राम चेक किया तो अकाउंट लॉगआउट होने लगे. फेसबुक और इंस्टाग्राम यूज़र्स अपने अकाउंट पर लॉग इन नहीं कर पा रहे थे. इस दौरान लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर अपने-अपने अंदाज़ में इस बारे में शिकायतें की. कई यूज़र्स ने तो मीम्स के जरिए अपनी परेशानी जताई. यहां तक कि कुछ यूज़र्स ने मीम्स के जरिए लिखा कि परेशान मत हो, मार्क जुकरबर्ग ठीक करने के लिए निकल पड़े हैं. वहीं इंस्टाग्राम पर भी यूज़र्स ने नई फीड्स को रिफ्रेश ना कर पाने की शिकायत की. वहीं वेबसाइट के डाउन होने की शिकायत बताने वाली वेबसाइट डाउन डिटेक्टर के मुताबिक रात 9 बजे तक 20 हजार से ज्यादा लोगों ने फेसबुक और इंस्टाग्राम के डाउन होने की शिकायत की. लोगों ने लॉगिन प्रॉब्लम समेत बाकी शिकायतें दर्ज की.
एलन मस्क ने उड़ाया मज़ाक :वहीं इस बीच मेटा ने कहा कि यूज़र्स परेशान ना हो, जल्द ही सर्विस को सुधार लिया जाएगा. फेसबुक, इंस्टाग्राम की दिक्कतों को दूर करने की कोशिशें जारी है. वहीं फेसबुक, इंस्टाग्राम के डाउन होने पर दुनिया के अमीर शख्सों में से एक एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर फेसबुक और इंस्टाग्राम डाउन होने का मज़ाक भी उड़ा दिया. उन्होंने एक फोटो पोस्ट की जिसमें मेटा से जुड़े सोशल मीडिया प्लेटफार्म परेशान हैं और (X) को सलाम ठोंक रहे हैं.